कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने से उन्हें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी.
मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 18 दिसंबर से स्कूल खुलेंगे, जबकि कॉलेज एक जनवरी 2021 से खुलेंगे. यह फैसला भोपाल में विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की स्कूल और कॉलेजों के साथ हुई मीटिंग में लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी मदद
ऐसा माना जा रहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने से उन्हें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में मदद मिलेगी, हालांकि विभाग की ओर से स्कूल प्रशासन से कोरोना गाइडलाइंस व सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन करने को कहा गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हवाले से कहा गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है.
मास्क लगाना अनिवार्य
स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स को मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना जरूरी है. मध्यप्रदेश सरकार 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने पर भी विचार कर रही है. इसके लिए प्रधानाचार्यों से भी बातचीत की गई है. इससे पहले रिव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल 2021 से खुलेंगे तथा 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को उनके प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर आगे की कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा.