मध्यप्रदेश

बम्होरी कला ओमेरे जी मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन

बम्होरी कला

ग्राम के मंगल बाजार में स्थित ओमरे जी के मंदिर  प्रांगण में सात दिवसीय 25 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक पितृ मोक्ष माह के शुभ अवसर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन की कथा वाचक राष्ट्रीय धर्म रत्न पंडित श्री देवेंद्र दास  महाराज जी एवं उनके सहयोगी कलाकार वृंदावन धाम के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कृष्ण लीला का वर्णन बड़े अच्छे अंदाज में सुनाया जा रहा है

श्रोतागण कथा का आनंद ले रहे हैं, आज सोमवार को कथा का छठवे दिन कथा का प्रसंग रहा रास पंच युद्ध, श्री अक्रूर जी का मथुरा वृंदावन जाना, और कृष्ण भगवान और बलदेव जी का मथुरा आगमन, और भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा कंस का वध तथा श्री कृष्ण भगवान जी का द्वारका दमन व उनके प्रथम विवाह का प्रसंग कथा का आनंद श्रोता गणों ने लिया। सबसे बड़ी बात यह है कि पितृ मोक्ष माह के शुभ अवसर कथावाचक राष्ट्रीय धर्म रत्न पंडित श्री देवेंद्र जी महाराज के द्वारा ग्राम के समस्त सनातन धर्म के मानने वाले ग्राम एवं क्षेत्र से जुड़े सभी हिंदू भाइयों के पितृ मोक्ष सार्वजनिक तौर हवन पूजन कराया जाएगा।  ग्राम इस आयोजन कार्यक्रम के मुख्य  यजमान समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी है, और इस आयोजन को सफल बनाने में सभी लोग तन मन धन से लगे हुए हैं।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com