बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को कम से कम तीन रॉकेटों से निशाना बनाया गया. दूतावास की सी-रैम रक्षा प्रणाली के इस्तेमाल से रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.
अमेरिका और ईरान के बीत दुश्मनी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि ईरान ने बीती रात बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद तीनों रॉकेट की तस्वीरें ट्वीट की हैं. उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर होता जा रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, “बगदाद में हमारा दूतावास पर रविवार को तीन रॉकेटों से हमला किया गया. ये रॉकेट विफल रहे. पता है ये तीनों रॉकेट कहां से थे- ईरान. ईरान के कुछ दोस्तों को सलाह है- अगर एक भी अमेरिकी मारा जाता है, तो ईरान इसका जिम्मेदार होगा.”
रविवार को इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि बगदाद के भारी सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास को कम से कम तीन रॉकेटों से निशाना बनाया गया. दूतावास की सी-रैम रक्षा प्रणाली के इस्तेमाल से रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.
बगदाद में हमले जारी
बगदाद में हमले की लगातार खबरें आती रहती हैं. नौ दिन पहले इराकी काउंटर-टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) ने नीनवे प्रांत में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 42 आतंकवादियों को मार गिराया था. एक बयान में सेना के हवाले से बताया, खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए इराकी और अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन विमानों द्वारा समर्थित सीटीएस बल ने आईएस के पुराने गढ़ मोसुल की प्रांतीय राजधानी के दक्षिण में अइन अल-जहश क्षेत्र में बमबारी की.
इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने बयान में कहा, “सीटीएस बल लगातार दो दिनों से क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष कर रहा था. सैनिकों ने आईएस के आतंकवादियों को सुरंगों और गुफाओं में अपने ठिकानों से बाहर आने के लिए मजबूर किया और सीटीएस सैनिकों ने कई ठिकानों पर हाथों से भी ग्रैनेड फेंके. ऑपरेशन में 42 आईएस आतंकवादी मारे गए, जिसमें उनके पांच स्थानीय नेता भी शामिल थे और उनके ठिकानों से कई हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं.”
इससे पहले सितंबर में बगदाद एयरपोर्ट पर तीन कत्यूषा रॉकेट से हमले की जानकारी सामने आई थी. जेओसी ने कहा था कि रॉकेट में से एक हवाईअड्डे पर कार पार्क में जा गिरा, जिससे नागरिकों के चार कारों को नुकसान पहुंचा.