मध्यप्रदेश

एमपीपीएससी के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी, 110 पदों के लिए चयनित 3328 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

इंदौर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) अगले सप्ताह से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आयोजित करने वाला है, जिसमें आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो चुकी है। अब अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं, जो 19 अक्टूबर तक डाउनलोट किए जा सकेंगे। परीक्षा के संबंध में आयोग ने गाइडलाइन भी जारी की है।

आयोग के मुताबिक दस जिलों में परीक्षा रखी गई है। सरकारी कॉलेजों को केंद्र बनाया है। गाइडलाइन के आधार पर अभ्यर्थियों को घंटे भर पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा। जून में आयोग ने 110 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई थी, जिसमें 1 लाख 83 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। महीने भर बाद 20 जुलाई को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया है। इसमें मुख्य भाग में 2275 और प्रावधिक भाग में 553 अभ्यर्थियों को रखा है।

मुख्य परीक्षा में 3328 अभ्यर्थी
मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3328 अभ्यर्थियों का चयन किया। अब 21 से 26 अक्टूबर के बीच मुख्य परीक्षा रखी गई है। सामान्य अध्ययन के चार, सामान्य हिन्दी व व्याकरण और हिन्दी निबंध का एक-एक पेपर होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे का सत्र रखा है। इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, सतना, सागर, शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी जिले में होगी। अधिकारियों के मुताबिक अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र 11 से 19 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे।

ये रखें है पद
राज्य सेवा परीक्षा 2024 का विज्ञापन दिसंबर 2023 में जारी हुआ था। उस दौरान सिर्फ 60 पद निकाले गए थे। कम पद होने के चलते अभ्यर्थी नाराज थे। उन्होंने पद बढ़ाने के लिए कई बार प्रदर्शन भी किए थे। उसके बाद आयोग ने 50 पद बढ़कर 110 पद किए थे। इसमें एसडीएम, उपपुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक शामिल है।

ये रहा था कटऑफ
अनारक्षित – 160, अनुसूचित जाति- 148, अनुसूचित जनजाति- 140, अन्य पिछड़ा वर्ग – 156, आर्थिक पिछड़ा वर्ग – 154

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com