पहाड़ों पर बर्फबारी देश के मैदानी इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं। दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में हुई बारिश के बाद सर्दी और बढ़ गई। पूरा पंजाब शीतलहर की चपेट में है। दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन बारिश हुई ज्यादातर इलाकों में कोहरा भी छाया।
कश्मीर और लद्दाख में रविवार को भारी बर्फबारी हुई। वहीं जम्मू डिविजन को बारिश ने भिगोया। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। कश्मीर और लद्दाख में ज्यादातर इलाकों में टेम्परेचर माइनस में बना हुआ है।
शनिवार की रात श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -1.5, पहलगाम में -1.5, गुलमर्ग में -5 रहा। इसी तरह लद्दाख के लेह में -12.7, कारगिल में -16.6 और द्रास में -22.4 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
5 जनवरी तक दिल्ली में फिर हो सकती है बारिश
दिल्ली में शनिवार को मिनिमम टेम्परेचर करीब 6 डिग्री बढ़कर 7 डिग्री पहुंच गया, लेकिन दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के बाद ठंड बढ़ गई। रविवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 5 जनवरी यह सिलसिला चल सकता है!
राजस्थान के 8 जिलों में बारिश
शीतलहर के साथ अब राजस्थान में मावठ का दौर शुरू हो गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर समेत 8 जिलों में बारिश हुई, कई जगह ओले भी गिरे। माउंट आबू, चूरू समेत जिन इलाकों में एक हफ्ते से पारा जमाव बिंदु से नीचे था, वहां तापमान बढ़ गया। अगले 3 दिन हल्की बारिश के साथ कई जगहों पर ओले गिर सकते हैं।
पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी, जालंधर में पारा 1.5 डिग्री
अगले 48 घंटे पंजाब के ज्यादातर इलाकों में धुंध और बूंदाबांदी का असर रहेगा। अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। पंजाब ऑरेंज अलर्ट पर है। शनिवार को कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। इसके बाद तापमान में अंतर आया है। बठिंडा में रात का तापमान 5.2 तक पहुंच गया। अमृतसर में दिन और रात के पारे में करीब 12 डिग्री का अंतर रहा। इसी बीच, जालंधर सबसे ठंडा रहा। यहां मिनिमम टेम्परेचर 1.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
|
हरियाणा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं
हरियाणा के कुछ इलाकों में रविवार और सोमवार को तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 7 जनवरी से हवाएं बदलेंगी तो फिर से ठंड बढ़ेगी। गुरुग्राम में मिनिमम टेम्परेचर 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मेवात के नूंह, गुरुग्राम के सोहना समेत NCR के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
हिमाचल के शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी तेज होगी
ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुककर बर्फ गिरने के बाद हिमाचल प्रदेश की 70 सड़कों पर ट्रैफिक रुक गया। बर्फबारी के बाद तापमान में 6 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को शिमला का मैक्सिमम टेंपरेचर 16 डिग्री से गिरकर 9 डिग्री रह गया। मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी के लिए शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा में भारी बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में एक दिन में पारा 7 डिग्री गिरा
बर्फीली हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में पारा 7 डिग्री से ज्यादा गिर गया। इस सीजन में पहली बार तापमान एक डिग्री के नीचे आया। मौसम विभाग ने दो दिनों तक लखनऊ में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है।
बिहार में रात का पारा गिरने से ठंड बढ़ी, 5 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे
पटना समेत राज्य के कई जिलों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है। शनिवार को पटना का मिनिमम टेम्परेचर 6.1 डिग्री रहा। गया में मिनिमम टेम्परेचर शिमला और देहरादून से भी कम रिकॉर्ड किया गया। गया में 5.2 डिग्री, शिमला में 5.3 और देहरादून में पारा 5.6 डिग्री था। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 5 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार हैं।