रायगढ़.
तमनार थाना क्षेत्र में पिछले साल फरवरी माह में निर्माणाधीन रेलवे लाइन से 227 मीटर केटनरी तार व 227 कॉन्टैक्ट तार की चोरी करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख रुपये का 2 क्विंटल कैटेनरी व कॉन्टैक्ट वायर को जब्त किया है। पकड़े गए सभी आरोपी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य से जुड़े तारों की लंबे समय से चोरी में संलिप्त थे।
जानकारी के मुताबिक, 10 फरवरी 2023 को लगभग 4 बजे, पेट्रोलिंग टीम ने सूचना दी कि भालूमुड़ा एसपी के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन से 227 मीटर केटनरी तार और 227 कोन्टेक्ट तार, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार की चोरी हो गई है। प्रार्थी पार्थ सारथी पंडा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान अज्ञात आरोपी और चोरी किए गए माल की पतासाजी के लिए लगातार प्रयास किए गए।
चोरी का सामान खपाने बना रहे थे योजना —
लंबे समय तक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत न मिलने के कारण प्रकरण में सितम्बर 2023 में खात्मा चाक की गई थी, लेकिन थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्धों से पूछताछ जारी रखी। आखिरकार आज मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कठरापाली के कुछ व्यक्ति रेलवे तार चोरी कर उसे बेचने की योजना बना रहे हैं।
आरोपियों को भेजा गया जेल —
तमनार पुलिस ने ग्राम कठरापाली से मोहित भारद्वाज और उसके साथियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद मोहित ने बताया कि उसने अपने साथियों लोकेश मिरी, श्यामलाल मिरी, जयराम सोनी, भागीरथी रात्रे, तेजराम रात्रे, कृष्णा सतनामी, और राजेश रात्रे के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 क्विंटल केटेनरी और कॉन्टेक्ट तार, मूल्य करीब 1 लाख रूपये के साथ ही अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, हथौड़ा, कटर और छेनी जब्त किए।आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उनके बयान गवाहों के सामने दर्ज किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत भेजा गया है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी —
1. मोहित भारद्वाज पिता मंगल भारद्वाज उम्र 35 वर्ष
2. लोकेश मिरी पिता सुकलाल मिरी उम्र 23 वर्ष
3. श्यामलाल रात्रे पिता करमसिंह रात्रे उम्र 32 वर्ष
4. जयराम सोनी पिता अर्जुन सोनी उम्र 30 वर्ष
5. भागीरथी रात्रे पिता दुखी राम रात्रे उम्र 32 वर्ष
6. तीजराम रात्रे पिता अर्जुन रात्रे उम्र 32 वर्ष
7. कृष्णा सतनामी पिता सुखलाल सतनामी उम्र 22 वर्ष
8. राजेश रात्रे पिता नंदलाल रात्रे उम्र 22 साल सभी निवासी कठरापाली थाना तमनार जिला रायगढ़