भोपाल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और विमुक्त, घुमंतु और अर्ध-घुमंतु राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर गुफा मंदिर में बिजली, पानी, साफ-सफाई, पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें। राज्य मंत्री श्रीमती गौर गुफा मंदिर परिसर में अन्नकूट महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के लिये संबंधित अधिकारियों की बैठक के दौरान निर्देश दिये।
राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि श्री रामानंद आश्रम गुफा मंदिर न्यास भोपाल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 2 नवंबर को आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव की तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिये अधिकारी समय पर व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। उन्होंने पेयजल, स्ट्रीट-लाइट, कचरे की ट्राली, सफाईकर्मी, डस्टबिन, बाउंड्री-वॉल की पुताई से लेकर बैरिकेट्स और ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में गुफा मंदिर महंत श्री रामप्रवेश दास जी, आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल, डी.सी.पी जोन-3, एसडीएम बैरागढ़, सिविल सर्जन जयप्रकाश चिकित्सालय, नियंत्रक खाद एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।