देश

बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर, 31 मार्च तक इन दो बैंक से कराएं एफडी, मिलेगा मोटा रिटर्न

Senior citizens special FD scheme: एचफडीसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने सीनियर सिटिजंस के लिए स्पेशल एफडी की अंतिम तारीख 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. अब इस स्कीम का लाभ 31 मार्च 2021 तक लिया जा सकता है.

सीनियर सिटिजंस के लिए अधिकतर बैंक स्पेशल एफडी स्कीम चला रहे हैं. इन स्कीम्स के तहत वरि​ष्ठ नागरिकों को फिक्सड डिपॉजिट पर 1 फीसदी ज्यादा दर पर ब्याज मिलता है. प्राइवेट सेक्टर के दो सबसे बड़े बैंक यानी एफडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इस स्कीम को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. दरअसल, कोविड-19 के इस दौर में ब्याज दरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही ​थी. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को इसकी मार से बचाने के लिए इन बैंकों को स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) लॉन्च किया था. पहले इस स्कीम का लाभ उठाने के ​लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी, लेकिन अब इन दोनों बैंकों ने इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दिया है.

HDFC बैंक 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ​ब्याज मिल रहा है
सीनियर सिटीजंस को HDFC बैंक अपने HDFC Senior Citizen Care के तहत FD पर 75 बेसिस प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट दे रहा है. अगर कोई सीनियर सिटीजन इस योजना के तहत FD कराते हैं तो उन्हें 6.25% इंटरेस्ट मिल रहा है. यह योजना 13 नवंबर से लागू है. आपको बता दें कि आम ग्राहकों को HDFC बैंक 7 से 14 दिन और 15 से 29 दिन में मैच्योर होने वाले FD पर अब ग्राहकों को 2.5% Interest देता है. वहीं, 30 से 45 दिन, 46 से 60 दिन और 61 से 90 दिन के FD पर HDFC अब 3% ब्याज देता है. 91 से 6 महीने में मैच्योर होने वाले FD पर 3.5% और 6 महीने से 9 महीने और 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाले FD पर 4.4% इंटरेस्ट मिलेगा.

एक साल और 2 साल के FD 4.9%, दो साल से 3 साल के FD पर 5.15%, 3 साल से 5 साल के टर्म डिपोजिट पर 5.30% और 5 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले FD पर अब 5.50% ब्याज मिलेगा. इन FDs पर सीनियर सिटीजंस को 75 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मिलने वाला यह इंटरेस्ट रेट 13 नवंबर से लागू है. HDFC बैंक ने इस योजना की शुरुआत 18 मई, 2020 को की थी जो अब 31 मार्च, 2021 तक चलेगी.

आईसीआईसीआई बैंक कितना ब्याज दे रहा है?
ICICI बैंक बुजुर्गों के लिए ICICI Bank Golden Years स्कीम चलाती है. इसके तहत FD कराने वाले बुजुर्गों को आम ग्राहकों से 80 बेसिस प्वाइंट अधिक Interest मिलता है. इस योजना के तहत FD कराने पर सीनियर सिटीजंस को 6.30% ब्याज मिल रहा है. आपको बता दें कि आम लोगों को ICICI बैंक के 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाले टर्म डिपोजिट पर ग्राहकों को 2.5% Interest मिलेगा. वहीं, 30 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाले FD पर 3 फीसदी, 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाले FD पर 3.5% और 185 दिनों से एक साल के अंदर मैच्योर होने वाले FD पर 4.4% Interest मिलेगा. वहीं, 1 साल से लेकर 18 महीने में मैच्योर होने वाले FD पर 4.9% Interest मिलेगा.

वहीं, 18 महीने से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाले FD पर 5% Interest मिलेगा. बैंक अब 2 से 3 साल के मिड टर्म FD पर 5.15% इंटरेस्ट देती है. वहीं, 3 से 5 साल के FD पर अब 5.35% और 3 से 10 साल के FD पर 5.50% Interest मिल रहा है. इन सभी FDs पर सीनियर सिटीजंस को 80 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मिलने वाला यह इंटरेस्ट रेट 21 अक्टूबर से लागू है. ICICI बैंक ने इस योजना की शुरुआत 20 मई, 2020 को की थी जो अब 31 मार्च, 2021 तक चलेगी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com