देश

Indian Railways: 6 जनवरी तक रेलवे ने कैंसिल कर दीं ये सभी ट्रेनें, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट!

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने आज फिर कई ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains) कर दिया है…अगर आपने कहीं भी जाने के लिए रिजर्वेशन करा रखा है तो पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें.

इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने आज फिर कई ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains) कर दिया है. अगर आपने कहीं भी जाने के लिए रिजर्वेशन करा रखा है तो पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. किसानों के आंदोलन (Kisaan Andolan in Punjab) की वजह से रेलवे कई दिनों से ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है और कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि आज कितनी ट्रेन को कैंसिल किया है और कितनी ट्रेनों का रूट डायवर्ट है… तो घर से निकलने से पहले फटाफट ये लिस्ट चेक कर लें-

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
1. ट्रेन नंबर 09613 Ajmer-Amritsar express special train 04.01.21 को कैंसिल रहेगी. इस कारण 09612 Amritsar-Ajmer express special train 05.01.21 को रद्द रहेगी.

ट्रेन नंबर 05211 Darbhanga-Amritsar express special train 04.01.21 को रद्द है. इसी वजह से ट्रेन नंबर 05612 Amritsar-Darbhanga express special train 06.01.21 को नहीं चलेगी.

आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें
1. ट्रेन नंबर 02715 Nanded-Amritsar exp 4 जनवरी को नई दिल्ली तक ही जाएगी. इसकी वजह से ट्रेन नंबर 02716 Amritsar-Nanded exp. 6 जनवरी को नई दिल्ली से ही खुलेगी.

2. ट्रेन नंबर 09025 Bandra Terminus-Amritsar exp 04.01.21 को चंडीगढ़ तक ही चलेगी. इसी वजह से ट्रेन नंबर 09026 Amritsar-Bandra Terminus exp. 06.01.21 को चंडीगढ़ से खुलेगी. Chandigarh-Amritsar-Chandigarh के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा.

डाइवर्ट ट्रेनों की लिस्ट-
>> ट्रेन नंबर 02903 Mumbai Central- Amritsar express special 03.01.21 को Beas-Tarntaran-Amritsar रूट पर चलेगी.
>> ट्रेन नंबर 02904 Amritsar-Mumbai Central express special 04.01.21 को Amritsar-Tarntaran-Beas रूट पर दौड़ेगी.
>> ट्रेन नंबर 02925 Bandra Terminus–Amritsar express special 04.01.21 को वाया Beas-Tarntaran-Amritsar चलेगी.
>> ट्रेन नंबर 02926 Amritsar-Bandra Terminus express special 04.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी.
>> ट्रेन नंबर 04650 Amritsar-Jaynagar express special 04.01.21 को वाया Amritsar-Tarntaran-Beas चलेगी.
>> ट्रेन नंबर 02026 Amritsar–Nagpur express special 04.01.21 को वाया Amritsar-Beas चलेगी.


जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com