खेल

NZ vs PAK: न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान पर कसा शिकंजा, पहली पारी में 362 रन की बढ़त हासिल की

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन (kane williamson) ने लगभग नौ घंटे तक बल्लेबाजी करके 238 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 364 गेंदें खेली और 28 चौके लगाए.

कप्तान केन विलियमसन (kane williamson) के चौथे दोहरे शतक और हेनरी निकोल्स और डेरेल मिचेल की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को अपनी पहली पारी में 362 रन की विशाल बढ़त हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. विलियमसन ने लगभग नौ घंटे तक बल्लेबाजी करके 238 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 364 गेंदें खेली और 28 चौके लगाए. उन्होंने हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिए 369 रन जोड़े. इस रिकॉर्ड साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के 297 रन के जवाब में अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन बनाकर समाप्त घोषित की.

विलियमसन ने पारी समाप्त घोषित करने में देर की, जिससे ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (नाबाद 102) अपना पहला टेस्ट शतक पूरा कर सके. पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 11 ओवरों में एक विकेट पर आठ रन बनाए हैं और उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 354 रन की जरूरत है. विलियमसन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे विकेट की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बनाया. यह न्यूजीलैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. मोहम्मद अब्बास ने निकोल्स को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, जिसके बाद विलियमसन ने मिचेल के साथ छठे विकेट के लिए 133 रन जोड़े. निकोल्स ने अपनी पारी में 291 गेंदें खेली और 18 चौके और एक छक्का लगाया.

मिचेल ने जड़ा पहला टेस्‍ट शतक
विलियमसन की पारी का अंत चाय के विश्राम से ठीक पहले हुआ, जब फहीम अशरफ पर लगाया गया उनका ढीला शॉट शान मसूद ने कैच में बदला. मिचेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पारी घोषित कर दी. मिचेल ने काइल जेमीसन (नाबाद 30) के साथ 74 रन की अटूट साझेदारी की. मिचेल की 112 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों शान मसूद और आबिद अली ने शाम छह बजकर 30 मिनट पर क्रीज पर कदम रखा. बादल छाए रहने के कारण चार बजे से ही दूधिया रोशनी में खेल खेला जा रहा था. मसूद पारी के आठवें ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. स्टंप उखड़ने के समय आबिद अली सात और मोहम्मद अब्बास एक रन पर खेल रहे थे.

विलियमसन के 7 हजार टेस्‍ट रन पूरे 

न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया. विलियमसन ने मंगलवार को ही अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा कर दिया था. उन्होंने 112 रन और निकोल्स ने पिंडली की चोट के बावजूद 89 रन से पारी आगे बढ़ाई. निकोल्स ने 212 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. दूसरे दिन दो जीवनदान पाने वाले निकोल्स को तीसरे दिन भी पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने दो मौके दिए. अजहर अली और नसीम शाह ने उनके कैच छोड़े.

विलियमसन ने 123वें रन पर पहुंचते ही टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे किए. वह रोस टेलर (7,379) और स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं. इसके बाद विलियमसन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले का रिकॉर्ड टेलर और जेसी राइडर के नाम पर था जो उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ नेपियर में बनाया था.


PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com