मध्यप्रदेश

18 से 27 अक्टूबर तक बिजली मेंटेनेंस, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी आपूर्ति

छिंदवाड़ा

मानसून के बाद बिजली विभाग ने एक बार फिर से मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। बिजली तारों के मेंटेनेंस के चलते 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखी जाएगी। बिजली विभाग ने संबंधित क्षेत्र के रहवासियों को अलर्ट किया है कि वह संबंधित समय से पूर्व बिजली आपूर्ति संबंधी कार्य निपटा लें। एमपीईबी का यह मेंटेनेंस कार्य शहर के अलग-अलग हिस्सों में किया जाएगा। जानिए कब कहां बंद रहेगी बिजली आपूर्ति।

18 अक्टूबर को यहां बंद रहेगी बिजली : थुनिया फीडर – थुनिया भाण्ड, हवाई पट्टी, आशीर्वाद बाया, एनी कॉलेज, खैरवाडा, लिंगा वितरण केन्द्र का आशिक क्षेत्र ।
19 अक्टूबर को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी आपूर्ति : वाटर सप्लाई फीडर एस.ए.एमा, कॉलोनी, भरतादेव रोड, ठाकरेढाना, आनंद लॉन, छत्रपति शिवाजी स्कूल, शंकर होम, ओम स्टेट, उब्लू सी.एल. कॉलोनी, चन्द्रप्रभा लॉन, सपना चौक चंदनगांव आदि।
20 अक्टूबर को चंदनगांव फीडर : साबलेवाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अशीर्वाद कॉलोनी, माता मंदिर कॉलोनी, कृषि विज्ञान सोन्द्र, 132 के.व्ही. कॉलोनी, जे.पी. इन होटल, नागपुर रोड बोदरी नदी से कृष्णा मोटर्स तक का क्षेत्र।
21 अक्टूबर को सोनपुर फीडर : सोनपुर बस्ती एवं प्रधान मंत्री आवास सोनपुर
22 अक्टूबर को खजरी फीडर : खजरी फीडर प्रियदर्शिनी कॉलोनी, सिद्धी विनायक कॉलोनी, सांई वाटिका, नेचर सिटी, शिरडीपुरन, फ्रेण्ड्स कॉलोनी, आनंद नगर, उमरुटोला आदि।
23 अक्टूबर को मोहरली फीडर : मोहरली फीडर फर्स्ट स्टेप स्कूल, विनराड़ाना, जामुनझिरी, झण्डा, गिट्टी खदान, मोहरली, खैरी भोपाल, लहगहुआ आदि।
24 अक्टूबर को लिंगा फीडर : श्रद्धा नगर, अंबेडकर नगर, रानी कोठी, राज नगर, प्रज्ञापुरन, संचार कॉलोनी, गुरैया रोड़, बर्धनान सिंटी, पाठावाना, सब्जी मण्डी, डी.एल.एस. होम्स, हाथीगोटा चंदनगांव आदि।
25 अक्टूबर को कुकड़ा फीडर : कुकड़ा फीडर कुकड़ा, ताज नगर, उबैद नगर, अमन कॉलोनी, येद विहार कॉलोनी, विद्या सागर रेसीडेंसी, दुग्ध डेयरी, ढीमराढाना आदि।
26 एवं 27 अक्टूबर को गांगी वाड़ा एवं सर्रा फीडर : गांगीवाडा एवं मुरैया फीडर परासिया रोड, भायदे कॉलोनी, विशु नगर, आदर्श नगर, विवांता हॉस्पिटल, मलेरिस हॉस्पिटल, सर्वोत्तम नगर अपनी रसोई, संजू बाबा, कामठी विहार, नोनिया करबल, बजरंग नगर, शंकर नगर, काराबोह क्षेत्र।
सर्रा फीडर एम पी ई थी. ऑफिस एकता कॉलोनी, पचमढीढाना, टाईल्स फेक्ट्री, पम्प हाउस कॉलोनी, महाजन लॉन, सर्रा, मटकुली, सोनारे हॉस्पिटल नागपुर रोड, राजा की बगिया से पेट्रोल पम्प चंदनगांव तक।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com