देश

Vistara Sale: सिर्फ 1299 रुपये में करें हवाई सफर, आज और कल करना होगा बुक

विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) ने अपने छठे सालगिरह पर हवाई यात्रियों के लिए खास ऑफर ‘द ग्रेट सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल’ (The Grand 6th Anniversary Sale) पेश किया है.

टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की ज्वाइंट वेंचर वाली विमान कंपनी विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) अपने छठे सालगिरह पर यात्रियों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है. कंपनी की ‘द ग्रैंड सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल'(The Grand 6th Anniversary Sale) के तहत यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के लिए 1299 रुपये में देशभर में यात्राओं के लिए हवाई टिकट बुकिंग कराने का मौका मिलेगा.

आज और कल सिर्फ 1299 रुपये में बुक करें फ्लाइट टिकट
वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट बुकिंग रेट्स 2099 रुपये और बिजनेस क्लास की बुकिंग रेट्स 5999 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इस ऑफर के तहत यात्री केवल आज और कल

यानी 8 और 9 जनवरी को ही टिकट बुक करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर के तहत यात्री कम कीमतों पर 25 फरवरी से 30 सितंबर के बीच देश में यात्रा करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत 8 जनवरी 2021 को 00:01 बजे से लेकर 9 जनवरी 2021 की रात 23:59 बजे तक हवाई टिकट बुकिंग करा सकेंगे.

विस्तारा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बगडोगरा से डिब्रूगढ़ का इकोनॉमी फेयर 1496 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी फेयर 2099 रुपये और बिजनस क्लास फेयर 5999 रुपये से शुरू है. वहीं, दिल्ली से लखनऊ के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 1846 रुपये, प्रीमियम क्लास का किराया 3096 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 11,666 रुपये से शुरू है.

18 फरवरी से दिल्ली से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी विस्तारा
बता दें कि विस्तारा एयरलाइंस अगले महीने दिल्ली से जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू करेगी. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि 18 फरवरी 2021 से दिल्ली से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान शुरू कर रही है. यह उड़ान सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी. B787-9 एयरक्रॉफ्ट को जरिए यह सर्विस दी जाएगी. विस्तारा का दिल्ली-फ्रैंकफर्ट राउंड ट्रिप का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 53,499 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए 82,599, बिजनेस क्लास के लिए 149,899 रुपये होगी.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com