Ind-China Conflict: भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है. इसी बीच सेना ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पैंगॉन्ग इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. यह चीनी सैनिक भारतीय इलाके में पकड़ा गया है. फिलहाल इस सैनिक से पूछताछ की जा रही है.
भारत (India) और चीन (China) के बीच सीमा पर तनाव जारी है. इसी बीच भारतीय सेना (Indian Army) ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास पैंगॉन्ग इलाके में एक चीनी सैनिक (Chinese Soldier) को पकड़ा है. यह सैनिक भारतीय इलाके में किस तरह पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल भारतीय सैनिक पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि यह सैनिक अल सुबह भारतीय इलाके में देखा गया था.
सूत्रों के मुताबिक, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (Peoples Liberation Army) का यह सैनिक शुक्रवार को अल सुबह पकड़ा गया है. एक अधिकारी ने बताया ‘पीएलए सैनिक एलएसी के इस तरफ सीमा पार कर आ गया था. इसके बाद इलाके में तैनात भारतीय सेना ने उसे कस्टडी में ले लिया था.’ अधिकारी ने बताया कि सैनिक से पूरे नियम और प्रक्रिया के साथ ही पूछताछ की जा रही है. वहीं, इसकी जांच भी की जा रही कि चीनी सैनिक किन हालातों में भारतीय इलाके में पहुंचा था.