राज्यों से

कांगड़ा की 8 नगर निकायों में हो रहा मतदान, 68 वार्डों में 227 उम्मीदवारों का होगा फैसला

Himachal Civic Body Election: शाहपुर के सात वार्डों के लिए 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4035 मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालेंगे. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा.

शाहपुर में नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है. सुबह आठ बजे शाहपुर के 7 मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह-सुबह हालांकि धुंध होने के चलते मतदाता कम संख्या में घरों से बाहर निकले, लेकिन धीरे-धीरे वोटर की तादाद बढ़ती चली गई. शाहपुर के सात वार्डों में 4035 मतदाता हैं, जिनमें 2014 पुरुष व 2021 महिला वोटर हैं. सात पदों के लिए 36 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों में 20 महिलाएं व 16 पुरुष चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रहे हैं.

वार्ड नम्बर एक सिहोलपुरी का पोलिंग बूथ आईटीआई शाहपुर में बनाया गया है. वार्ड दो हाड़ा का पोलिंग बूथ आईटीआई के न्यू एडमिन ब्लॉक, वार्ड तीन झुलाड का राजकीय माध्यमिक

पाठशाला सिहोलपुरी, वार्ड चार शाहपुर का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नम्बर तीन में बनाया गया है. वार्ड पांच चन्दरुणं का बूथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के कमरा नम्बर 11, वार्ड 6 गोरड़ा का बूथ इसी स्कूल के कमरा नंबर 20 में है. वहीं, वार्ड सात मंझियार का बूथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझियार के कमरा नम्बर दो में बनाया गया है.

शाहपुर नगर पंचायत के सात वार्डों में मतदान के लिए लगभग 100 कर्मचारियों की तैनाती की गई है. सात बूथों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां तैनात हैं. सात पोलिंग पार्टियां ड्यूटी देंगी, जबकि पांच पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है. इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक चलेगा. उसके बाद तमाम ईवीएम मशीनों को आईटीआई ले जाया जाएगा जहां मतगणना होगी. मतगणना की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए सात टेबल लगाए गए हैं और सभी बूथों की गिनती एक साथ होगी. आधे घन्टे में तमाम रिजल्ट सामने होने की उम्मीद है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com