कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे की सुविधाओं में लगातार विस्तार जारी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। अब रेलवे ने चार ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया है। इसके चलते बिहार, पंजाब, MP और राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। यात्रियों को सफर के दौरान 19 जनवरी तक यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इन स्पेशल ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच
- दुर्ग-छपरा स्पेशल (05160/05159) : दुर्ग से ट्रेन सोमवार को अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हुई है। अब 15 व 16 जनवरी को भी यह सुविधा दी जाएगी। वहीं छपरा से 13, 14, 17 व 18 जनवरी को अतिरिक्त कोच लगेंगे।
- दुर्ग-भोपाल स्पेशल (02853/02854) : दुर्ग से 12 और 15 जनवरी व भोपाल से 13 और 16 जनवरी को
- कोरबा-अमृतसर स्पेशल (08237/08238) : कोरबा से 13 व 15 जनवरी औरअमृतसर से 16 व 18 जनवरी
- बिलासपुर-बीकानेर स्पेशल (08245/08246) : बिलासपुर से 14 व16 जनवरी और बीकानेर से 17 व 19 जनवरी
कोटा व हर्री- बर्री फाटक 15 से हमेशा के लिए बंद
कलमीटर-करगीरोड स्टेशन के बीच स्थित मानव सहित क्रॉसिंग और छुलहा-अनूपपुर स्टेशन के बीच स्थित क्रासिंग हर्री-बर्री फाटक को 15 जनवरी से सड़क यातायात के लिए स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। सुरक्षा गत कारणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आगे दो स्थानों पर सब-वे बनाया गया है।
कोरबा-अमृतसर किसान आंदोलन के चलते अंबाला तक ही जाएगी
किसान आंदोलन के चलते 12 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन में ही समाप्त हो जाएगी। वापसी में 14 जनवरी को भी 08238 अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।