SSC JE 2018: एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट जारी, 1840 कैंडीडेट्स का सेलेक्शन हुआ है.
SSC JE Final Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट (SSC JE Final Result) की घोषणा कर दी है. रिजल्ट उन कैंडीडेट्स के लिए घोषित किया गया है जो कि 11 सितंबर को डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल हुए थे. इसके बारे में विस्तृत तरीके से अंकों को 13 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
13 जनवरी से चेक कर पाएंगे अंक
कैंडीडेट्स अपने अंकों की डिटेल 13 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक देख पाएंगे. कैंडीडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड के जरिए अपने अंकों को देख पाएंगे. आयोग द्वारा सेकेंड पेपर में निर्धारित किए गए कट-ऑफ के आधार पर सिविल इंजीनियरिंग में 3800 कैंडीडेट्स और इलेक्ट्रिकल/मेकैनिकल इंजीनियरिंग के लिए 883 कैंडीडेट्स ने डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए क्वालीफाई किया था. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद 1840 कैंडीडेट्स को अंतिम रूप से नियुक्ति दी जाएगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट (How to Check Result)
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – www.ssc.nic.in – पर जाएं.
– होमपेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
– अब एग्जाम वाली कैटेगरी में एसएससी जेई वाले ऑप्शन को चुनिए.
– अब एसएससी जेई 2018 रिजल्ट को क्लिक करिए.
– रिजल्ट को चेक करके इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें.