देश

मनी लॉन्ड्रिंग केस में TMC नेता केडी सिंह को ED ने किया गिरफ्तार

केडी सिंह (Former TMC MP KD Singh ) की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड (Alchemist Infra Reality Limited) पर ईडी ने 2016 में केस दर्ज किया था. केडी सिंह की कंपनी पर करीब 1900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

बंगाल की सियासत में हलचल के बीच तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है. मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) से जुड़े एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद केडी सिंह (Former TMC MP KD Singh) को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

जानकारी के मुताबिक, केडी सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड (Alchemist Infra Reality Limited) पर ईडी ने 2016 में केस दर्ज किया था. ये मामला अर्थशोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत दर्ज किया गया था. केडी सिंह की कंपनी पर करीब 1900 करोड़ रुपये की

धोखाधड़ी का आरोप है. SEBI की ओर से भी इस कंपनी, इसके डायरेक्टर और शेयर होल्डर्स पर केस दर्ज किया जा चुका है.

ईडी की ओर से इससे पहले भी केडी सिंह की संपत्ति को सीज किया गया था. जून, 2019 अलकेमिस्ट ग्रुप के मालिक केडी सिंह से जुड़ी कंपनी की 239 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थी. ईडी ने 1,900 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर यह कार्रवाई की थी.

केडी सिंह की करीब 239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, जिसमें रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खाते भी शामिल थे. केडी सिंह के ठिकानों पर ईडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com