भोपाल
मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। नाम निर्देश पत्र दाखिल करने के सातवें और अंतिम दिन कुल 8 अभ्यर्थियों ने 10 नामांकन जमा किए। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 40 अभ्यर्थियों ने 50 नाम निर्देश पत्र भरा है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के सातवें और अंतिम दिन शुक्रवार को श्योपुर जिले की विजयपुर में 08 अभ्यर्थियों ने10 नाम-निर्देशन पत्र और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में 14 अभ्यर्थियों ने 16 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। बीते 18 अक्टूबर से आज अंतिम दिन तक दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 40 अभ्यर्थियों ने कुल 50 नाम-निर्देशन पत्र जमा किये हैं।
इसी तरह, विदिशा से सांसद का चुनाव लड़ने वाले रमाकांत भार्गव की कुल संपत्ति 2.40 करोड़ थी, जो बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए जमा शपथ पत्र में 2 करोड़ 72 लाख 26 हजार 172 रुपए बताई गई है। इनकी संपत्ति में 32 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। विजयपुर के भाजपा-कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों पर मुकदमा भी दर्ज हैं।
विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रावत पर 2 करोड़ का लोन विजयपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत के खिलाफ ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाने में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति चुनावी सभा करने का मामला दर्ज है। उनकी आय पिछले पांच वर्षों में बदलती रही है, जिसमें 2020-21 में सबसे अधिक 27 लाख 83 हजार 927 रुपए रुपए रही। वहीं 2023-24 में उनकी आय 21 लाख 85 हजार रुपए है।
रावत की कुल चल संपत्ति 2 करोड़ 90 लाख 7 हजार 822 रुपए और अचल संपत्ति 7 करोड़ 20 लाख है, जबकि कुल लोन 2 करोड़ 10 लाख 78 हजार 347 रुपए है। उनके पास 170 ग्राम सोना, रिवाल्वर 12 बोर की और माउजर बंदूक भी है।
एक साल पहले विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद मंत्री बने रामनिवास रावत के बैंक खातों में 91 लाख 97 हजार रुपए बढ़ गए हैं। विदिशा से सांसद का चुनाव लड़ने वाले रमाकांत भार्गव की कुल संपत्ति 2.40 करोड़ थी, जो बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए जमा शपथ पत्र में 2 करोड़ 72 लाख 26 हजार 172 रुपए बताई गई है। इनकी संपत्ति में 32 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं विजयपुर से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा के पास कराहल थाने में साधारण विवाद और मारपीट से संबंधित दो अपराध दर्ज हैं।
नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा – 28 अक्टूबर को होगी।
नाम वापसी की अंतिम तारीख – 30 अक्टूबर है।
मतदान – 13 नवम्बर को होगा।
मतगणना – 23 नवम्बर को होगी।