भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सपत्नीक शनिवार को ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो विमानतल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। साथ ही दीपावली के उपलक्ष्य में स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए टेराकोटा से मिट्टी के दिये उपहार स्वरूप भेंट किए। छतरपुर जिले के चंद्रनगर में माटी केंद्र भी बनाया जा रहा है। जिससे हस्तशिल्पकारों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक छतरपुर ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया गया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एसडीएम बलवीर रमन सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी मुख्यमंत्री का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव सपत्नीक खजुराहो एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा चित्रकूट में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय रामलीला समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए।