देश

मुख्यमंत्री योगी को मिला संघ का समर्थन, बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर जानें क्या कहा?संघ ने कहा- हमें इसे आचरण में लाना होगा

मथुरा

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक के दौरान आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि 'हमें इसे आचरण में लाना चाहिए. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.'

'मदद के लिए दुनियाभर के हिंदू भारत की तरफ देखते हैं'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, 'पिछले साल से इस बार आरएसएस की शाखाएं ज्यादा बढ़ी हैं. पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं चल रही हैं. वर्तमान हालात में एकता बनाए रखनी है. कई जगह धर्मांतरण हो रहे हैं. गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए. इन मामलों में अपनी रक्षा भी करना चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए जिससे शांति बनी रहे.'

उन्होंने कहा, 'ओटीटी को लेकर कानून और नियम आने चाहिए.' दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, 'बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं. दुनिया में कहीं भी किसी भी हिंदू को दिक्कत है तो वो मदद के लिए भारत की तरफ ही देखता है.'

'बंटेंगे तो कटेंगे' का समर्थन किया

सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान के सवाल पर उन्होंने कहा, 'इसका मतलब है कि एकता की आवश्यकता है और हमें इसे आचरण में लाना है. लोग इसे समझ रहे हैं और लागू कर रहे हैं. यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बहुत आवश्यक है. हिंदुओं को तोड़ने के लिए लोग काम कर रहे हैं.'

'हमें बहन-बेटियों को बचाना होगा'

दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, 'लव जिहाद से समाज में समस्या हो रही है. लड़कियों को लव जिहाद के प्रति जागरूक करें. हमारे समाज की बहन-बेटियों को बचाना हमारा काम है. केरल में 200 लड़कियों को लव जिहाद से बचाया गया है.'

मथुरा में आयोजित हुई RSS की बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस बार मथुरा स्थित गऊ ग्राम परखम के दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र में आयोजित हुई. 25 और 26 अक्टूबर को बुलाई गई इस बैठक में संघ के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारकों ने हिस्सा लिया.

यह बैठक कई मायनों में जरूरी है. संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा में इस बैठक के लिए 10 दिन के प्रवास पर हैं. कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा में लगभग ढाई घंटे तक अहम बैठक हुई थी.

संघ ने क्या कहा?

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि इसे हमें आचरण में लाना होगा। कुछ लोग हिंदू समुदाय को तोड़ने का काम कर रहे हैं। लोक कल्याण के लिए हिंदू समाज में एकता जरूरी है। सीएम योगी के इस बयान को हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त भुनाया। उनके इस बयान की चर्चा तो झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भी हो रही है। उनके बयान के होर्डिंग हर शहर और गली-मुहल्ले में लगे हैं।

बीजेपी भुना रही सीएम योगी का नारा

बता दें कि बीजेपी सीएम योगी के नारे के दम पर बिखरे हिंदू वोटर्स को एक करना चाहती है। राम मंदिर के नारे पर जो धु्रवीकरण हुआ, उसका नतीजा हमारे सामने है, पार्टी की केद्र में दो-दो बार सरकार बनी, लगातार तीसरी बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की है। बीजेपी विपक्ष की जातीय गोलबंदी खासकर जातीय जनगणना का तोड़ निकालने के लिए इस नारे को जमकर भुना रही है।

सीएम योगी ने क्या कहा था

सीएम योगी ने आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम राष्ट्र की एकता में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी सशक्त बनेगा जब हम सब एक होंगे। सीएम ने कहा कि आप बांग्लादेश में देख रहे हैं, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचेंगे।

 

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com