राज्यों से

Punjab Colleges Reopening: पंजाब में शर्तों के साथ खुले विश्वविद्यालय और कॉलेज, जानें डिटेल

Punjab Colleges Reopening: उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी सरकारी और गैर सरकारी यूनिवर्सिटीज़ को पत्र जारी कर दिया गया है. सरकार ने हॉस्टल आवंटन के लिए भी खास दिशा निर्देश जारी किए हैं.

पंजाब सरकार (Government of Punjab) के निर्देशों के बाद आज गुरूवार 21 जनवरी से सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालय (Private and Government Universities)और कॉलेज खोल दिए गए हैं. इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी सरकारी और गैर सरकारी यूनिवर्सिटियों को पत्र जारी कर दिया गया है. सरकार ने हॉस्टल आवंटन के लिए भी खास दिशा निर्देश जारी किए हैं.

Offline and Online होगी पढ़ाई

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई शर्तों के अनुसार शैक्षणिक संस्थाओं की तरफ से विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन और ऑनलाइन (Offline and Online) दोनों माध्यमों के द्वारा पढ़ाई कराई

जाएगी. सेमेस्टर व सालाना परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम के द्वारा ही कंडक्ट करवाई जाएंगी. इसके साथ ही छात्रों को अपनी इच्छानुसार क्लासेज लगाने की छूट होगी और उन पर क्लास लगाने सम्बन्धी किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जायेगा.

ये हैं हॉस्टल अलॉट करने की शर्तें

प्रवक्ता ने आगे बताया कि यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों में कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए हॉस्टल खोले जाएंगे. हॉस्टल का कमरा प्रति विद्यार्थी या कमरे के साइज अनुसार अपेक्षित डिस्टेंसिंग (Expected Distancing) को ध्यान में रखते हुए अलॉट किया जाएगा. अलॉटमेंट के समय प्राथमिकता अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि शैक्षिक संस्थाओं में मेस व कैंटीन आदि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के मद्देनजर मुकम्मल सुरक्षा सावधानियां इस्तेमाल करते हुए जरूरत के अनुसार पूर्ण रूप में खोले जाएंगे.

हिदायतों का करना होगा पालन

पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई हिदायतों के अनुसार विद्यार्थियों की सेफ्टी के मद्देनजर यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेजों द्वारा केंद्र सरकार/पंजाब सरकार की तरफ से समय -समय पर जारी हिदायतों और उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कोविड -19 के चलते यूनिवर्सिटीज़ /कॉलेजों को फिर से खोलने संबंधी जारी हिदायतों का यथावत पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com