मनोरंजन

‘हीरोपंति’ अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने फैंस के आग्रह पर सुनाया पसंदीदा डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या?’

मुंबई,

बेहतरीन डांसर और अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने प्रशंसकों का खासा ध्यान रखते हैं। एक इवेंट में पहुंचे अभिनेता ने प्रशंसकों के आग्रह पर अपनी सफल फिल्म का पसंदीदा डायलॉग सुनाया।

अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रशंसकों की भीड़ में खड़े नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान उनके प्रशंसक उनसे ‘सर, एक डायलॉग तो बनता है’ चिल्लाने लगते हैं। इस पर अभिनेता माइक थामते हैं और कहते हैं ’यार आप लोगों को पता तो है कि कौन सा डायलॉग है, आप ही लोग बोल दो’। इसके बाद भीड़ की आवाज के साथ टाइगर चिल्लाते हुए कहते हैं ‘छोटी बच्ची हो क्या?’

अभिनेता दिवाली पर आ रही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। हाल ही में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे। ‘छोटी बच्ची हो क्या?’ टाइगर श्रॉफ की साल 2022 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का संवाद है, जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया मुख्य कलाकारों के तौर पर थे। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया, जिसे रजत अरोड़ा ने लिखा है और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने इसका निर्माण किया है।

कई सितारों से सजी ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ‘छोटे मियां बड़े मियां’ टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार हाल ही में मुंबई में प्रमोशन करने के लिए निकले थे। इस दौरान दोनों अभिनेता फोटोग्राफर्स को पोज द‍ेते भी नजर आए।

‘सिंघम अगेन’ में अक्षय और टाइगर की जोड़ी अली अब्बास जफर की एक्शन ड्रामा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद दूसरी बार साथ काम करने जा रही है। ‘सिंघम अगेन’ में टाइगर लक्ष्मण से प्रेरित भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि अक्षय का कैमियो जटायु पर आधारित है। सिंघम अगेन में टाइगर श्रॉफ के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार अहम रोल में हैं। कई सितारों से सजी रोहित शेट्टी की फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार है।

 

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com