कारोबार के लिहाज से निवेशकों के लिए बीता हफ्ता भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा। लगातार 11 हफ्तों से जारी बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। इस दौरान BSE सेंसेक्स इंडेक्स ने पहली बार 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर को पार किया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से चार की वैल्यू 1.15 लाख करोड़ रु. बढ़ा है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अव्वल रहा।
रिलायंस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
डेटा के मुताबिक रिलायंस का मार्केट वैल्यू 71 हजार करोड़ रु. बढ़कर 12.99 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस का भी मार्केट वैल्यू बढ़ा है। इसमें टीसीएस का मार्टेक कैप 26.19 हजार करोड़ रु. बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपए हो गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू 13.35 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 5.65 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 5.17 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 2.99 लाख करोड़ रुपए हो गई है।
देश के प्रमुख बैंकों का मार्केट कैप घटा
दूसरी ओर, HDFC बैंक, HDFC, ICICI बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल का मार्केट कैप घटा है। इसमें भारती एयरटेल का वैल्यूशन सबसे ज्यादा घटी है। कंपनी का मार्केट कैप 13.99 हजार करोड़ रुपए से घटकर 3.14 लाख करोड़ रु. हो गया है। HDFC बैंक का मार्केट कैप भी 12.50 हजार करोड़ रुपए घटा। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 7.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
ICICI बैंक का मार्केट कैप 6.37 हजार करोड़ रु. घटा
HDFC का मार्केट कैप 7.67 हजार करोड़ रुपए घटकर 4.66 लाख करोड़ रु. हो गया है। कोटक बैंक का मार्केट कैप भी 6.41 हजार करोड़ रुपए घटकर 3.62 लाख करोड़ रु. हो गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 6.37 हजार करोड़ रु. कम होकर 3.68 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप भी 1.98 हजार करोड़ रुपए घटकर 5.70 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का नंबर आता है।