Sarkari Naukri: 28 जनवरी को पूर्ण नोटिफिकेशन आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in जारी किया जाएगा.आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2021 होगी.
Sarkari Naukri: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India, RBI) ने एक विज्ञापन में ऑफिसर्स ग्रेड- बी की भर्ती (Officers Grade-B Recruitment) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. 28 जनवरी को पूर्ण नोटिफिकेशन आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट – rbi.org.in – जारी किया जाएगा.आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2021 होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
– ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 28 जनवरी, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी, 2021
– फेज 1 के पेपर 1 की परीक्षा की तिथि : 6 मार्च, 2021
– पेपर 2 व पेपर 3 परीक्षा की तिथि : 31 मार्च, 2021
– फेज 2 परीक्षा की तिथि : 1 अप्रैल, 2021
322 पदों के लिए निकली हैं वैकेंसी
परीक्षा दो फेज में होगी इसमें दूसरा चरण इंटरव्यू राउंड होगा. ऑफिसर्स ग्रेड बी पद के लिए 322 वैकेंसी निकाली गई है. ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आरक्षण व संबंधित अन्य पात्रता सहित आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
2 चरणों में होगी लिखित परीक्षा
पहला चरण: यह एग्जाम MCQ आधारित होगा. इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, मात्रात्मक योग्यता और रीजनिंग आधारित प्रश्न आएंगे.
दूसरा चरण: इस फेज में दो परीक्षाएं होंगी. पेपर 1 अंग्रेजी का पेपर होगा . पेपर 2 में आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर एमसीक्यू आधारित प्रश्न शामिल होंगे.
सिलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process)
आरबीआई ग्रेड बी एडमिट कार्ड 2021 को फेज 1 और फेज 2 परीक्षा के लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा. फेज 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को फेज 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. दोनों चरणों में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा.बता दें कि इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही आवेदन किए जा सकेंगे.