केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को CBSE प्रमुखों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए डेटशीट 2 फरवरी,मंगलवार को जारी की जाएगी। लाइव इंटरेक्शन के दौरान निशंक ने कहा कि NEP के तहत प्राइमरी लेवल में शिक्षा के माध्यम के रूप में क्षेत्रीय भाषा को सभी भारतीय स्कूलों में समान रूप से लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 1000 CBSE स्कूल प्रमुख शामिल हुए।
बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत 6वीं के बाद से स्टूडेंट्स के लिए वोकेशनल एजुकेशन दी जाएगी, ताकि वे अपने भविष्य के निर्माण के लिए अपने नॉलेज और अनुभव दोनों का उपयोग कर सकें।
CBSE ने दी जानकारी
CBSE प्रमुखों से बातचीत बारे में जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है। इसमें प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन के व्यापक दायरे को शामिल किया गया है। नई शिक्षा नीति का मकसद शिक्षा का सार्वभौमिकरण और शिक्षा को सुलभ, न्यायसंगत और समावेशी बनाना है। ऐसा तभी संभव हो सकता है, जब इसे सभी स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाए।’
रैक्टिस प्रोग्राम की होगी शुरुआत
इस बातचीत की शुरुआत करते हुए CBSE राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए देश में अपने 250 सक्रिय सहोदय स्कूल परिसरों के जरिए प्रैक्टिस प्रोग्रामों की भी शुरुआत करेगा।