26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुए बवाल को लेकर अब दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है। पुलिस ने 6 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। अब तक इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 33 FIR दर्ज किया है। किसान नेताओं को कहा गया है कि वो दिल्ली क्राइम ब्रांच के सामने आकर अपना बयान दर्ज कराएं।
इस बीच, 26 जनवरी को हुए बवाल की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गई है। क्राइम ब्रांच के साथ फॉरेंसिंक टीम भी मौजूद है। यहां अफसर सैंपल जुटा रहे हैं। उधर, दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल से वायरलेस सेट छीनने वाले युवक को नांगलोई से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस युवक ने 26 जनवरी को प्रदर्शन के दौरान कॉस्टेबल से वायरलेस सेट छीन लिया था।
खालिस्तान से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पुलिस की नजर
मंगलवार को ट्रैक्टर रैली में उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को 37 किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की, तो गुरुवार को इन नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया। लाल किले में हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर राजद्रोह का केस भी दर्ज किया गया। अब बताया जा रहा है कि खालिस्तान से लिंक वाले ट्विटर अकाउंट्स पर पर भी पुलिस नजर रख रही है। उपद्रव की घटना में खालिस्तान और इससे जुड़े लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।