छत्तीसगढ़

कुवांरपुर में 15 नवम्बर को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

जिले के विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुवांरपुर में 15 नवम्बर 2024 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करना और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। शिविर के लिए स्थान और तिथि निश्चित करते हुए कार्ययोजना के अनुसार नोडल अधिकारी तथा  सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही शिविर के सफल संचालन की जिम्मेदारी के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपी गई है।

शिविर का आयोजन 15 नवम्बर 2024 को दिन शुक्रवार को  ग्राम पंचायत कुवांरपुर में किया जाएगा। इस शिविर में सुश्री सतरूपा साहू (तहसीलदार, विकासखंड-भरतपुर ) को प्रभारी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9827969600 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही श्री ऋषि कुमार सहायक (विकास विस्तार अधिकारी, जनपद पंचायत भरतपुर ) को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।  जिनका मोबाइल नम्बर 8225864119 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं का स्टॉल लगाकर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय से पहले शिविर स्थल पर पहुंचकर शिविर का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित करेंगे।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com