राज्यों से

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र परीक्षा से पहले जरूर पढ़ें ये रिपोर्ट

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021: पूरे प्रदेश में 1473 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. छात्रों को समय का सख्ती से पालन करना होगा और परीक्षा केंद्र 10 मिनट पहले आना होगा. जो छात्र लेट आएगा उसको परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021 : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 एक फरवरी से शुरू होंगी. कोरोना से बचाव के लिए बच्चों को 2 गज पर दूरी पर बैठाया जाएगा हर विद्यार्थी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. विद्यार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र, पानी का बोतल, काला व ब्लू पेन, मास्क और हैंड सेनेटाइजर ही केंद्र में ले जाने की इजाजत होगी. पूरे प्रदेश में 1473 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. छात्रों को समय का सख्ती से पालन करना होगा और परीक्षा केंद्र 10 मिनट पहले आना होगा. जो छात्र लेट आएगा उसको परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

कुल परीक्षार्थी

परीक्षा में 13 लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें आर्ट स्ट्रीम के 7 लाख 30 हजार 569 परीक्षार्थी , साइंस स्ट्रीम में पांच लाख 45 हजार 401 और कॉमर्स स्ट्रीम में 74 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा का समय
परीक्षा कुल दो तालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा का समय – सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी. इसी प्रकार दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में छात्रों से ओएमआर उत्तर पत्रिका परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे बाद ले ली जाएगी वही उत्तर पत्रिका परीक्षा के अंत में ली जाएगी.

रवेश पत्र में त्रुटि फिर भी प्रवेश
अगर किसी छात्र के प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि होगी तो ऐसे छात्र अपने साथ आधार नंबर, वोटर आईडी, पैन नंबर आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश पा सकेंगे.  परीक्षा में नकल करते पकड़े गये तो परीक्षार्थी को दो हजार जुर्माना देना पड़ेगा या छह महीने की जेल या फिर दोनों दंड लग सकता है.

केंद्र के 200 मीटर तक लगेगी धारा 144
सभी केंद्र के बाहर दो सौ मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगा. विद्यार्थी को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले आ जाना है. विद्यार्थी और टीचरों के अलावा परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक और किसी और किसी को आने की इजाजत नहीं मिलेगी.

आज से चालू होगा कंट्रोल रूम
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कंट्रोल बनाया गया है. जो सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. इसकी शुरुआत आज यानी 30 जनवरी से हो जाएगी 13 जनवरी तक यह कंट्रोल रूम काम करेगा किसी तरह की दिक्कतें होने पर 612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.

परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी बातें
हर जिले में 4 मॉडल केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा दे सकेंगी.
अगर किसी छात्र के प्रवेश पत्र के फोटो में कोई त्रुटि है डूबा छात्र अपना आधार पैन,वोटर या फिर आईडी कार्ड लाकर परीक्षा में बैठने की इजाजत पा सकता है.
परीक्षा में नकल करते पकड़े गये तो परीक्षार्थी को दो हजार जुर्माना देना पड़ेगा या छह महीने की जेल या फिर दोनों दंड लग सकता है.

जारी किये गये दिशा-निर्देश
– परीक्षा केंद्र पर सीसी टीवी कैमरा की व्यवस्था.
– प्रति पांच सौ छात्र पर एक वीडियोग्राफर रहेगा.
– हर 25 छात्र पर एक वीक्षक की व्यवस्था. हर परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे.
– केंद्र पर प्रवेश के साथ ही छात्रों की जांच होगी. इसकी जिम्मेवारी दंडाधिकारी और पुलिस बल की होगी.
– शिक्षक या अन्य कर्मी परीक्षा कार्य से संबंधित कागजात के अतिरिक्त कुछ भी केंद्र पर नहीं ले जा सकते हैं.
– परीक्षा कक्ष में वीक्षक या विद्यार्थी मोबाइल फोन नहीं रखेंगे.
– किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी, जबतक की उस प्रश्न-पत्र की परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती हैं.
– परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com