राज्यों से

Uttarakhand Board Exam 2021: मई में होगी UBSE बोर्ड की परीक्षा, CBSE के पैटर्न में होगा पेपर

UBSE UK Board 2021: शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुन्दरम कहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है कि बोर्ड एग्जाम सीबीएसई (CBSE) के पैटर्न पर मई में ही करवाए जाए, ताकि छूटा सिलेबस पूरा हो सके.

 उत्तराखण्ड बोर्ड के एग्जाम (Uttarakhand Board Exam) इस बार सीबीएसई (CBSE) के समय के साथ ही होंगे, लेकिन बावजूद इसके टीचर्स, बच्चे , डिपार्टमेंट सब टेंशन में है और इसकी वजह है बोर्ड रिजल्ट. 8 फरवरी से ऑफलाइन मोड में क्लास 6 से 12 तक के बच्चों की स्कूल लगेगी. इन सबके बीच अब बोर्ड क्लास के स्टूडेंस और टीचर्स में एग्जाम और रिजल्ट को लेकर प्रेशर रहेगा. कोविड के चलते ऑनलाइन मोड में हुई पढ़ाई ने अब 10 और 12 क्लास के बच्चों को एग्जाम की टेंशन में डाल दिया है. टीचर्स को लगता है कि कोविड में पढ़ाई कभी नेटवर्क तो कभी संसाधनों के अभाव में हुई है. ऐसे में अच्छा रिजल्ट लाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ऑफलाइन मोड में भी नवंबर से स्कूल चल रहे हैं, लेकिन बच्चे गिने चुने ही स्कूल आए.

इस वजह से उन्हें भी डबल मेहनत करनी पड़ी है.

वहीं शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुन्दरम कहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है कि बोर्ड एग्जाम सीबीएसई के पैटर्न पर मई में ही करवाए जाए, ताकि छूटा सिलेबस पूरा हो सके. हर तरीके से बच्चों को पढ़ाया गया है. उम्मीद यही है कि बच्चे अपनी तैयारी पूरी करेंगे. पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 5 प्रतिशत तक गिरा है. अब जब स्कूल खुल रहे हैं तो सबसे बड़ी परीक्षा ऑनलाइन क्लास में हुई पढ़ाई की ही होगी, क्योंकि 3 महीने में ही रिजल्ट बेहतर कैसे किया जाए ये चिंता स्कूल मैनेजमेंट को सताने लगी है.

जल्द जारी हो सकता है डेटशीट

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, यूबीएसई (यूके बोर्ड) की ओर से जल्दी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है. अभी तक डेट शीट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन तैयारी चल रही है. COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड ने सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है. डेट शीट ubse.uk.gov.in पर अपलोड की जाएगी. यूबीएसई यूके बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस साल परीक्षा के लिए हाई स्कूल यानी कक्षा 10 के लिए 1.23 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा की तारीखों के लिए, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

उत्तराखंड (Uttarakhand) के सभी निजी और सरकारी स्कूल 8 फरवरी से खुलने जा रहे हैं. त्रिवेंद्र रावत सरकार की कैबिनेट बैठक में स्कूलों को खोलने को लेकर हरी झंडी दे दी गई. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की तरफ से अधिकारियों को स्कूल खोलने (School Reopen) के लिए प्रपोजल बनाने के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे, हालांकि राज्य सरकार इसके लिए एसओपी (SOP) जारी करेगी. एसओपी का पालन करते हुए कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल ऑफलाइन खुलेंगे. शनिवार को हुई त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com