Nepal Political Situation Today: नेपाल में पिछले कुछ समय से जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पीएम केपी शर्मा ओली ने एक अहम बैठक बुधवार को बुलाई है.
नेपाल में जारी राजनीतिक संकट (Nepal Political Crisis) खत्म होता नहीं दिख रही है. पीएम केपी शर्मा (PM K P Sharma Oli) ने बुधवार को संवैधानिक परिषद की बैठक बुलाई है. ओली के इस कदम के बाद नेपाल में सियासी संकट और गहरा गया है. बता दें कि ओली से संसद भंग कर दिया है.
ओली के कदम पर सबकी नजर
इस बीच, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष गणेश तिमिल्सीना ने ओली के कदम पर कहा कि इसपर इंतजार किया जाना चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि ओली वो तमाम उपाय करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें फायदा मिल सके.
ओली ने भंग कर दी थी संसद
बता दें कि ओली ने 20 दिसंबर को संसद भंग करने की सिफारिश कर दी थी. उनके इस कदम के बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नए जनादेश के लिए 30 अप्रैल और 10 मई को दो चरणों मे चुनाव कराए जाने का ऐलान कर दिया था.
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी से निकाल दिए गए थे ओली
ओली के संसद भंग करने के फैसले के बाद सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने ओली को ही पार्टी से निकाल दिया था. हालांकि, बाद में नेपाल के चुनाव आयोग ने ओली को पद से हटाए जाने और पार्टी से निकाले जाने के नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के फैसले को भी खारिज कर दिया था.