खेल

IND vs ENG: सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, चोट की वजह से टीम का ओपनर हुआ बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले (Zak Crawley) कलाई की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले (Zak Crawley) कलाई की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. बुधवार को अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले क्रॉले को उसी दिन चेपॉक स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में संगमरमर के फर्श पर फिसल जाने के कारण चोट लगी थी. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले जाएंगे. इसके बाद बाकी दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ईसीबी (ECB) ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ”पिछली रात के स्कैन के नतीजे मिलने के बाद जैक क्रॉले को पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.” इसमें कहा गया, ”स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई कि उनकी कलाई के जोड़ में चोट है और इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह इस पर नजर रखेगी.”

वहीं, दूसरी तरफ मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद बुधवार को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है. 23 साल के पोप को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में आखिरी टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी. उनके कंधे की हड्डी खिसकने के बाद आपरेशन कराया गया था.

रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पोप श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ गए थे, हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे. इससे उन्हें इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ रिहैब और उपमहाद्वीप के हालात के अनुकूल खुद को ढालने में मदद मिली

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ”सर्रे के बल्लेबाज ओली पोप को भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.” इसमें कहा गया, ”पोप अगस्त 2020 में लगी बायें कंधे की चोट से से पूरी तरह उबर चुके हैं. इंग्लैंड की मेडिकल टीम संतुष्ट है कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं.” पहले टेस्ट के लिए चुने जाने पर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट कप्तान, डेनियल लॉरेंस, डोमिनिक सिब्ले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स, जो बटलर विकेटकीपर, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोम बेस, जैक लीच, ओली स्टोन्स, ओली पोप.


PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com