Block Education Officer, BEO Document Verification Form: यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission) ने खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPSC) ने खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer, BEO) भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपीपीएससी के अनुसार वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी, जो 10 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी इस बार का खास ध्यान रखें कि दस्तावेज सत्यापन दौर में उन्हें उपस्थित होना आवश्यक है.
ऐसे होगा अभ्यर्थियों का प्रवेश
दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा. थर्मल स्कैनिंग और हाथों को साफ करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए मास्क लगाकर आना होगा.
6 दिसंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 6 दिसंबर 2020 को खंड शिक्षा अधिकारी पद के लिए प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर मेंस परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा में कुल 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 309 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे. वहीं इसमें 70 महिला अभ्यर्थी भी सफल हुईं थीं.
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा में सफल अभ्यर्थी डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आयोग की वेबसाइट – uppsc.up.nic.in – से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.