छत्तीसगढ़

कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 नक्सली हुए ढेर

कांकेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर आ रही है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है अभियान

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस आक्रामक मोड में है. कांकेर और नारायपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ चल रही है. अबूझमाड़ के जंगल में ये मुठभेड़ चल रही है. इसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में सामान भी बरामद किए हैं.

मुठभेड़ चल रही है

कांकेर के पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि माड़ इलाके में एनकांउटर चल रहा है, कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. जवानों के संपर्क होने के बाद ही जानकारी मिलेगी.

कांकेर नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर: इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि होनी बाकी है. बताया जा रहा है कि मौके से हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

शुक्रवार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में मुठभेड़: शुक्रवार को राजनांदगांव से सटे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. शाम 4 से 5 बजे के बीच ये मुठभेड़ हुई. खुर्सेकला जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद फोर्स सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई. जवान जब वापस कैंप की ओर लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई और फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. मुठभेड़ में DRG मानपुर,बसेली आईटीबीपी 44 वीं वाहिनीं एवं मदनवाड़ा कैंप आईटीबीपी 27 वीं वाहिनी के जवान मौजूद थे.

साल 2024 में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़

  1. 3 सिंतबर 2024 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में 9 माओवादी मारे गए. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम को कामयाबी मिली.
  2. 2 जुलाई 2024 बस्तर के नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए.
  3. 15 जून 2024 अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए.
  4. 7 जून 2024 नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए
  5. 23 मई 2024 नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए.
  6. दस मई 2024 बीजापुर के पीडिया के जंगल में मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हुए.
  7. 30 अप्रैल 2024 नारायणपुर और कांकेर सीमा पर मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए.
  8. 16 अप्रैल 2024 कांकेर में बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने 29 नक्सलियों को ढेर किया.
  9. 2 अप्रैल 2024 बीजापुर में मुठभेड़ में 13 माओवादी ढेर हुए.
  10. 27 मार्च 2024 बीजापुर के बासागुड़ा में 6 नक्सली मारे गए.
  11. 27 फरवरी 2024 बीजापुर में 4 माओवादियों को जवानों ने एनकाउंटर में मार गिराया.
  12. 3 फरवरी 2024 नारायणपुर के ओरछा थाना इलाके में 2 माओवादी मारे गए

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com