राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को 20 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पहले आवदेन की अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई थी और चालान के साथ ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी थी. अब अभ्यर्थी 19 फरवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं. बोर्ड ने यह भी कहा है कि अब आवेदन की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
दोनों लेवल की परीक्षा के लिए ऐसे होगा आवेदन
-जिनके पास बीएड व एनआईओएस से डीएलएड की डिग्री है. वह लेवल-1 की परीक्षा के लिए 9 फरवरी 2021 से 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2021 के आवेदन की अंतिम तारीख को 20 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 थी.
-बीएड पास जिन अभ्यर्थियों ने लेवल-II के लिए आवेदन किया है, वे 200 रुपये फीस जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन दोनों लेवल की परीक्षा के लिए संशोधित कर सकते हैं.
-जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. ऐसे सभी अभ्यर्थी 9 से 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 22 से 25 फरवरी तक आवेदन की गलतियों में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं.
रीट के जरिए होगी 31 हजार शिक्षकों की भर्ती
रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है. अभ्यर्थी reetbser21.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में रीट-1 लेवल, रीट लेवल-2 के लिए शैक्षणिक योग्यता व परीक्षा पाठ्यक्रम देख सकते हैं.
25 अप्रैल 2021 को होगी परीक्षा
बोर्ड की ओर से 25 अप्रैल 2021 को बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
-कक्षा 6 से 8वीं तक की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी.
-कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक है.
पात्रता नंबरों में दी गई है छूट
रीट में कई वर्गों को पात्रता नंबरों में छूट दी गई है. आदेश के मुताबिक, रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी नंबरों की छूट दी जाएगी.
पासिंग नबंरों का इस तरह से किया गया है निर्धारण
सामान्य / अनारक्षित – 60 नंबर (टीएसपी व नॉन टीएसपी), अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 नंबर (नॉन टीएसपी), 36 नंबर (टीएसपी), अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 55 नंबर, (नॉन टीएसपी व टीएसपी) व समस्त श्रेणी की विधवा और भूतपूर्व सैनिक के लिए 50 नंबर (टीएसपी व नॉन टीएसपी), दिव्यांग के लिए 40 नंबर (टीएसपी व नॉन टीएसपी) और सहरिया जनजाति के लिए 36 नंबर (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
जानें रीट से जुड़े अहम बदलाव
- बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे. वहीं बीएड पास अभ्यर्थियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.
- पहले रीट के लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी नंबरों के साथ बीएड अनिवार्य किया गया था.
- अब बीएड के साथ स्नातक या पीजी में किसी भी एक में 50 फीसदी अंक होने चाहिए.
- पहले भर्ती की मेरिट में लेवल-2 में रीट-आरटेट में अंकों का 70% व स्नातक के अंकों का 30%
- वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी.
- अब शिक्षक भर्ती में लेवल-2 में रीट-आरटेट के नंबरों का 90 फीसदी व ग्रेजुएशन के नंबरों का 10 फीसदी वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी.
- पहले रीट में राजस्थान के जीके को प्राथमिकता नहीं थी. एनसीटीई के सिलेबस के आधार पर ही रीट का सिलेबस तय था.
- अब रीट में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, कला संस्कृति, इतिहास से जुड़े सवाल होंगे।
कॉमर्स स्ट्रीम से बीए करने वाले भी रीट दे सकेंगे. इन्हें रीट लेवल-2 में सोशल स्टडीज विषय में शामिल किया जाएगा.