देश

अनिश्चितकाल तक चल सकता है किसान आंदोलन, खत्म करने का कोई प्लान नहीं: राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के नेता गुरनाम सिंह ने कहा था कि किसान आंदोलन (Farmers Agitation) अक्टूबर तक जारी रहेगा. उनके इस बयान पर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने प्रतिक्रिया दी है. टिकैत ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलेगा. उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन की अवधि को लेकर किसी भी तरह की प्लानिंग नहीं की गई है. दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन करते हुए किसानों को 79 दिनों का समय गुजर चुका है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा ‘किसान आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा. क्योंकि फिलहाल कोई प्लान नहीं है. यह अक्टूबर तक जारी रह सकता है.’ हालांकि, टिकैत इससे पहले भी किसानों को चेताया था कि जब तक सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. उन्होंने संभावना जताई थी कि आंदोलन अक्टूबर तक चल सकता है.

इसके अलावा टिकैत ने किसानों से हर साल प्रदर्शन करने का जिक्र भी किया है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि किसानों को हर साल 2 अक्टूबर पर गाजीपुर सीमा पर पहुंचकर प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा ‘2 अक्टूबर 2018 को गाजीपुर सीमा पर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए थे और गोलियां मारी गईं थीं. हर साल हम यहां गाजीपुर बॉर्डर पर कार्यक्रम करेंगे और यह इस साल भी आयोजित होगा.’

किसान बीते साल नवंबर से राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा था कि किसान आंदोलन अक्टूबर तक जारी रह सकता है.

राहुल गांधी के बयान का समर्थन
इस दौरान टिकैत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘हम दो हमारे दो’ वाले बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है जैसे देश केवल चार लोग ही चला रहे हैं. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान बीते साल 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार और किसान पक्ष के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन किसी बड़े मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com