खेल

IND vs ENG: मनोज तिवारी ने बताया, जो रूट को आउट करने का फील्ड प्लान

IND vs ENG: जो रूट (Joe Root) ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में दोहरा शतक ठोका था, जिसके बाद वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) पांचवें स्थान पर लुढ़क गए हैं.

इंग्लैंड के कप्तान और मुख्य बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli), हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को चेपॉक में अपने प्रदर्शन से पीछे छोड़ दिया है. पहले टेस्ट में ट्रिकी सरफेस पर रूट ने अपनी मौजूदगी सबको महसूस कराई. 100वां टेस्ट खेल रहे रूट ने भारतीय सरजमीं पर बड़ा अंतर साबित किया और भारत को बड़े अंतर से हराया. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से मात दी. मैच की पहली पारी में रूट ने दोहरा शतक जड़ा.

इसी के मद्देनजर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने दूसरे टेस्ट में जो रूट ने के लिए फील्ड प्लेसमेंट प्लान शेयर किया है. ट्विटर पर उन्होंने कहा रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन के लिए इंग्लिश कप्तान जो रूट को ट्रैप करने का प्लान बताया. उन्होंने कहा कि क्योंकि रूट जबरदस्त फॉर्म में हैं, इसलिए मैंने अश्विन और वाशिंगटन के लिए फील्ड प्लान बनाया है, जो उनकी मदद करेगा. यह योजना केवल स्पिनिंग फ्रेंडली पिचों के लिए है. ऑन साइड पर 7-2 खिलाड़ी रखें और कोई स्लिप ना हो. तिवारी ने यह पोस्ट ट्विटर पर शेयर की और उसे कैप्शन दिया- डिटेल जानकारी के लिए पिक्चर जूम कीजिए.

बता दें कि जो रूट ने चेन्नई में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 218रन की पारी खेली. वह 100वें शतक में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए. चौथी पारी में भारत को 420 रनों का पीछा करना था. लेकिन पूरी टीम 192रनों पर ढेर हो गई और पहला टेस्ट 227रन से हार गई.

इस मैच के बाद कप्तान जो रूट ने कहा था, ”इस सप्ताह जिस तरह हम खेले, उस पर हमें गर्व है. हमने एक मानक बनाया है, यहां से हम खुद से ही अपनी तुलना कर सकते हैं. फिर भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां हम बेहतर हो सकते हैं.”

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com