बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘मैं भाजपा और उसके वरिष्ठ नेताओं का बहुत आभारी हूं. मीडिया द्वारा मुझे बताया गया कि उन्होंने कहा है कि पार्टी में मेरा स्वागत है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के वरिष्ठ नेता व पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने नाटकीय ढंग से राज्यसभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिनेश त्रिवेदी जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इसी बीच दिनेश त्रिवेदी ने केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधे हैं. दिनेश त्रिवेदी ने कहा, आज हमारे पास केंद्र में सबसे अच्छा नेतृत्व है, इसे दुनिया पहचान रही है.
बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘मुझे बसने दो. मैं दुखी हो गया हूं. मैं भाजपा और उसके वरिष्ठ नेताओं का बहुत आभारी हूं. मीडिया द्वारा मुझे बताया गया कि उन्होंने कहा है कि पार्टी में मेरा स्वागत है. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इससे पहले भी पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के लिए उन्हें किसी आमंत्रण की जरूरत नहीं है. यही नहीं भगवा दल में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि मैं बीजेपी जॉइन करता हूं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.
देश प्रगति के पथ पर है
उन्होंने आगे कहा, “अब, भारत को अचानक मान्यता मिल रही है. मैं लंबे समय से यह बता रहा हूं. लोग भारत को देख रहे हैं. और उन्हें किसी प्रकार की आशा है. देश वास्तव में प्रगति के पथ पर है. हम एक युग की ओर जा रहे हैं. जिसे भारत का समय कहा जाएगा. बहुत सारी चीजें हो रही हैं, चाहे वह डिजिटल इंडिया हो या नवाचार. यह भारत में एक बहुत ही रोमांचक समय है. जब लोग निवेश के बारे में बात करते हैं, तो यह पहले भारत है. “