IOCL Recruitment 2021: आईओसीएल ने अप्रेंटिस के 505 पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Ltd., IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आईओसीएल की अधिकारिक वेबसाइट – iocl.com – पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 505 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन के पहले इसे पढ़ें
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद दी आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जाने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस के रिक्त 505 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10 वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
आवेदन शुरू – 28 जनवरी 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 26 फरवरी 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 1 मार्च 2021
लिखित परीक्षा की तारीख – 14 मार्च 2021
परीक्षा परिणाम घोषति- 25 मार्च 2021