मध्यप्रदेश

खजुराहो में तीन दिनों तक चला NCERT सहित विभिन्न शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल आपत्तिजनक पाठ्यसामग्री पर मंथन

खजुराहो में तीन दिनों तक चला NCERT सहित विभिन्न शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल आपत्तिजनक पाठ्यसामग्री पर मंथन

देश भर के प्रबुद्ध विद्वान हुए शामिल

सनातन एकता यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिला विद्वानों का दल

खजुराहो
 24 नवंबर खजुराहो के होटल पायल में देश भर के 20 प्रमुख विद्वानो का दल एकत्रित हुआ, दल के एकत्र होने का प्रमुख उद्देश्य NCERT सहित देश भर के शिक्षा संस्थाओं के पाठ्यक्रम में मौजूद पाठ्यसामग्री की बारीकी से पड़ताल करना रहा, जिससे देश की सनातनी संतति को लव जिहाद सहित धर्म विमुख करने वाले सिलेबस से समुचित सुरक्षा तय की जा सके। उक्त मंथन शिविर का आयोजन खजुराहो की संस्था श्री योग एंड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने किया।

ज्ञात हो खजुराहो के अभिभावक डॉ राघव पाठक ने अपनी कक्षा दो की बच्ची के सिलेबस की पड़ताल के दौरान पर्यावरण पुस्तक के अध्याय 17 में शामिल चिट्ठी आई है अध्याय में मौजूद अहमद को लिखी गई रीना की चिट्ठी पर सख्त एतराज और नाराजगी जताते हुए शिकायत पुलिस सहित Ncert को की थी, किंतु उक्त मामले में जब किसी भी प्रकार से समुचित उत्तर उन्हें नहीं मिला तो, उन्होंने देश भर के खास विद्वानों के दल को खजुराहो आमंत्रित किया, जिसमें सहयोग सनातन ब्रम्ह फाउंडेशन सहित श्री योग एंड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने किया, उक्त मंथन शिविर में बच्चों के सिलेबस को किस तरह जेहादी मानसिकता से मुक्त रखा जा सके पर सकारात्मक चर्चा हुई और चरणबद्ध तरीके से बच्चों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक रूपरेखा तैयार की गई, जिसे व्यावहारिक रूप देने के लिए निरन्तर आयोजन करने की बात सामने रखी गई, और बच्चों से माता पिता का सतत संवाद होता रहे इस दिशा में किस प्रकार कार्य करना जरूरी है, जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत करने के लिए भूमिका बनाई गई है।

उक्त मंथन दल के सदस्यों ने सनातन एकता के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी भेंट की, जिसमें शास्त्री जी ने अपना भरपूर समर्थन देते हुए दल के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता अशोक सिंह जी, आरएसएस के जयपुर महानगर संघचालक पूर्व परमाणु वैज्ञानिक श्री सूर्य नारायण सैनी जी, कर्नल जगदीप सिंह जी, अनीता धनखड़ जी, सुनील बिजली जी, बिहार राज्यपाल के निजी सलाहकार एड सुधाकर द्विवेदी जी, सनातन ब्रम्ह फाउंडेशन के अशोक पांडे, सीनियर पत्रकार डॉ रमेश ठाकुर जी, अध्यापक पवन कंसाना जी, हरियाणा के समाजसेवी विजेंद्र सिंह जी, अहमदाबाद से ब्रजेश सिंह एवं राहुल सिंह जी, जयपुर राजस्थान से गजेंद्र सिंह जी, एड रेणु सिंह जी, उषा रानी जी, धर्मेंद्र पाठक जी  मौजूद रहे।

मंथन शिविर के सफल आयोजन के सीहो संस्था के संस्थापक सदस्य बुंदेली चुगली के संस्थापक श्री नीरज सोनी जी, डॉ संदीप सोनी जी, अमित अवस्थी जी, समीर अवस्थी जी ने  प्रमुख भूमिका निभाई।

About the author

Satyam Tiwari

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com