पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (petrol diesel price hike) के खिलाफ 20 फरवरी को आम जनता से बंद का आह्वान किया है.
पेट्रोल डीजल (petrol diesel price hike) की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ के 20 फरवरी को प्रदेश बंद बुलाने से पहले ही कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़क पर उतर आयी है.भोपाल,इंदौर,जबलपुर,गवालियर में नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. भोपाल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप को ही मोदी वसूली केंद्र बना दिया. शर्मा ने इसका उद्घाटन भी किया. कांग्रेस का आरोप है कि जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूला जा रहा है उससे अब इन्हें वसूली केंद्र कहना ही ज्यादा ठीक रहेगा.
20 को MP बंद का आह्वान
कांग्रेस पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ लड़ाई और आगे ले जाने की तैयारी में है.पी सी सी चीफ कमलनाथ ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ 20 फरवरी को आम जनता से बंद का आह्वान किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल – डीज़ल एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि हो रही है. जनता पर महंगाई की मार निरंतर बढ़ती जा रही है. जो लोग महंगाई से राहत के नाम पर सत्ता में आये थे वो आज जनता को रोज़ महंगाई की आग में झोंक रहे हैं.जनता निरंतर कर में राहत प्रदान करने की मांग कर रही है. लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं कर रही है.कांग्रेस जनता के साथ सदैव खड़ी है. जनता के हित के लिये हम सदैव संघर्षरत हैं और रहेंगे. पेट्रोल- डीज़ल और रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोधस्वरूप ,जनता को राहत प्रदान करने की मांग और भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस 20 फरवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है.
मंत्री दे रहे बेतुके तर्क
उधर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार के मंत्री बेतुके बयान दे रहे हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से जब पेट्रोल डीजल पर बढ़ती हुई कीमतों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जनता को साइकिल पर चलने की सलाह दे डाली। इससे पहले बीजेपी के सांसद महेंद्र सोलंकी भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कह चुके हैं कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के साथ जनता की आमदनी भी बढ़ रही है । इन सब के बीच आम जनता अभी भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहत की बाट जोह रही है