मौसम विभाग का अनुमान है कि लखनऊ और आसपास के जिलों सहित पूर्वांचल तक आज बारिश जारी रह सकती है. शुक्रवार से मौसम साफ हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार को मौसम (Weather) के बदले मिजाज ने सभी को चौंका दिया. इस बात की जरा भी संभावना नहीं दिखाई दे रही थी कि बारिश (Rainfall) होगी. लेकिन, दोपहर होते-होते एकाएक बादलों का आसमान में जमावड़ा हो गया और बारिश शुरू हो गई. बारिश भी गरज चमक के साथ. लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी यूपी में आज गुरुवार को बारिश जारी रहेगी. बारिश हल्की से मध्यम ही होगी लेकिन, बादलों की गड़गड़ाहट से इसका इम्पैक्ट ज्यादा लगेगा. पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम खुला हुआ है. मौसम के बदले मिजाज का असर पूर्वी यूपी तक ही सीमित है.
बारिश के बाद ठण्ड में बहुत इजाफा हो जाये, फिलहाल ऐसा नहीं दिखाई देता है. ये जरूर है कि दिन में तेज धूप की गर्माहट लोगों को नहीं मिली. हालांकि बारिश के बाद रात के तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. अभी दिन का अधिकतम तापमान प्रदेश के ज्यादातर शहरों में 25 डिग्री सेल्सियस के उपर ही दर्ज किया जा रहा है. रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया जा रहा है. कहीं-कहीं तो 14 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
शुक्रवार से खुल जाएगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक शुक्रवार से मौसम खुल जायेगा. पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक बारिश की अगले कुछ दिनों में कोई संभावना नहीं जताई गई है. जाड़े में बारिश के बाद अकसर कोहरे की आशंका बढ़ जाती है लेकिन, आज गुरुवार को हुई बारिश के बाद प्रदेश में कहीं भी कोहरे का अनुमान नहीं लगाया गया है.