देश

बरेली से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा 8 मार्च से होगी शुरू, इन शहरों को भी होगा बड़ा फायदा

बरेली से दिल्ली की डायरेक्ट हवाई सेवा शुरू होने से पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, नेपाल बॉर्डर और सिख धर्मस्‍थली श्री नानकमत्ता साहिब जाने वालों को बड़ा फायदा पहंचेगा.

मोदी सरकार (Modi Government) छोटे-छोटे शहरों को भी हवाई मार्ग (Flight Route) से जोड़ने के काम में तेजी ला रही है. बीते कुछ महीनों में आरसीएस उड़ान योजना (RCS Udan Scheme) के तहत कई शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा चुका है. इसी कड़ी में अब बारी है उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की. बरेली से दिल्ली के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा 8 मार्च से शुरू होने जा रही है. उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का 8वां सबसे बड़ा महानगर और भारत का 50वां सबसे बड़ा शहर बरेली मार्च 2021 के पहले सप्ताह में हवाई सेवाओं से जुड़ा जाएगा. उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने बताया कि बरेली से दिल्ली और दिल्ली से बरेली के लिए हवाई सेवाएं 8 मार्च से शुरू हो जाएंगी.

हफ्ते में 4 दिन मिलेंगी डायरेक्‍ट फ्लाइट्स

नंदी के मुताबिक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को फ्लाइट सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए एयर इंडिया ने पूरी तैयारी कर ली है. फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि तकरीबन एक साल पहले ही केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बरेली एयरपोर्ट का निर्माण करा लिया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से इस सेवा के चालू होने में देरी हो गई. जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी.

8 मार्च को वीआईपी फ्लाइट पैसेंजर्स को लेकर पहुंचेगी बरेली

वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ के मुताबिक 8 मार्च को वीआईपी फ्लाइट पैसेंजर्स को लेकर दिल्ली से बरेली आएगी. 10 मार्च से सप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को फ्लाइट दिल्ली और बरेली के बीच चला करेगी.

कुलिलाकर बरेली एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. आठ मार्च को महिला दिवस के मौके पर इसकी शुरुआत होने जा रही है. नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय ने छोटे शहरों के लिए सस्ती हवाई यात्रा शुरू करने के लिए देशभर में 766 रूट्स को चिह्नित किए हैं. फिलहाल अभी तक 246 रूटों पर हवाई यात्रा शुरू की जा चुकी हैं. मोदी सरकार की यह स्कीम कई शहरों के व्‍यापार के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com