छत्तीसगढ़

सिंगर नितिन दुबे और शर्मिला विश्वास का सोशल मैसेज देने वाला नया गीत “चंदा रे 2” हुआ रिलिज

रायपुर

आज छत्तीसगढ़ी गीत संगीत ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि दूसरे राज्यों में भी सुना जाने लगा है और इसका एक बहुत बड़ा कारण यहां के गीतों की बढ़ती हुई गुणवत्ता है जो कि न सिर्फ गीत-संगीत बल्कि इन गीतों के वीडियो में भी अब दिखाई देती है. छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्द गायक, संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे अपने सुपरहिट गीत संगीत के लिए जाने जाते हैं. अक्सर वो छत्तीसगढ़ी गीतों में पारंपरिक परिधानों से परिपूर्णता तो कभी आधुनिकता तो कभी जसगीत जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति दर्शकों के लिए लेकर आते रहते हैं.

इस बार नितिन दुबे अपना नया एलबम “चंदा रे 2” लेकर आए हैं जिसमे उनके साथ गायन और अभिनय किया है सुप्रसिद्द गायिका शर्मिला विश्वास ने और इस गीत को सनत ने लिखा है एवं इस गीत के संगीतकार नितिन दुबे हैं. “चंदा रे 2” 30 नवंबर को नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर और सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वर्ल्डवाइड रिलिज़ हुआ है. रिलिज़ होते ही इस गीत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

सोशल मैसेज देने वाला गीत है “चंदा रे 2”
“चंदा रे 2” गीत नितिन दुबे के सुपरहिट गीत चँदा रे का सीक्वल है. इस गीत के वीडियो में आज के युवाओं को जागृत करते हुए गुंडागर्दी के खिलाफ एक मैसेज दिया गया है और मेहनत करके अपनी जीविका चलाने के लिए प्रेरित किया गया है. अक्सर नितिन दुबे अपने गीत संगीत में कुछ नया करते हैं जिसके कारण उनके लगभग हर गीत सुपरहिट होते हैं इस बार उन्होंने ‘चँदा रे 2’ में युवा वर्ग को एक मैसेज देने वाला गीत बनाया है.

नितिन दुबे के निर्देशन में बनी पहली वीडियो एलबम है ‘चँदा रे 2’
अक्सर गायक गीत गाते हैं, संगीतकार संगीत देते हैं, अभिनेता अभिनय करते हैं,लेखक कहानी और संवाद लिखते हैं और निर्देशक निर्देशन करते हैं लेकिन “चंदा रे 2″ में ये सारे काम नितिन दुबे ने अकेले किया है, इस एल्बम में वो गायक,संगीतकार, अभिनेता,स्टोरी एवं डायलॉग राइटर तो है ही बल्कि उन्होंने इस पूरे वीडियो एलबम का निर्देशन भी स्वयं किया है. नितिन दुबे छत्तीसगढ़ी फिल्म एवं संगीत जगत के एक मल्टिटैलेंटेड कलाकार हैं जिनके यूट्यूब पर 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर और 475 मिलियन से भी ज्यादा व्यूवरशिप है. वैसे तो वे कई सुपरहिट गीत में गायन,अभिनय,संगीत दे चुके हैं लेकिन बतौर निर्देशक ‘चंदा रे 2”  नितिन दुबे की पहली वीडियो एलबम है.

‘चंदा रे 2’ में नजर आया नितिन दुबे का नया अवतार
नितिन दुबे ने ‘चंदा रे 2’ एलबम में अपने फैन्स और दर्शकों को चौकाते हुए एकदम नया लुक बना लिया है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो एलबम में एक सोशल मैसेज देने के लिए नितिन दुबे एक गुंडे का रोल करते नजर आते हैं जो धीरे-धीरे बदलता है. इस प्रकार के कहानी को जीवंत फिल्माने के लिए ही नितिन दुबे ने अपना गेटअप चेंज किया. नितिन कहते हैं कि “मैं जानता हूँ कि युवा पीढ़ी मुझे बहुत सुनती है और अक्सर देखा जा रहा है कि आज बहुत से युवा भटक जाते हैं, गुंडागर्दी करने लगते हैं इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैं कोई अच्छा मैसेज देने वाला गीत बनाऊंगा तो मेरे फैन्स और युवा वर्ग उसे जरूर देखेंगे एवं प्रेरित होंगे. जीवन में मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए और कोई भी काम पूरी मेहनत से करनी चाहिए.”

गायिका एवं अभिनेत्री शर्मिला विश्वास ने निभाया “चंदा” का मुख्य किरदार
‘चंदा रे 2’ गीत में चंदा का रोल शर्मिला विश्वास ने किया है. शर्मिला ने इस डुएट गीत को न सिर्फ अपनी आवाज दी है बल्कि उन्होंने इस में अभिनय भी किया है. चंदा का किरदार इस गीत में एक सोशल मैसेज देने वाला है. चंदा एक साहसी लड़की का किरदार है, जो निडर होकर सच्ची बात कहती है और शर्मिला ने इसे बखूबी निभाया है. शर्मिला ने बताया कि “चंदा का रोल निभाना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा अक्सर आज के मनोरंजन और व्यवसायिक जगत में ऐसे सोशल मैसेज देने वाले गीत बहुत कम बनते हैं, मुझे इस गीत में मुख्य किरदार देने के लिए मैं नितिन दुबे जी की बहुत आभारी हूँ और मैंने ये रोल निभाने की पूरी कोशिश की है.”

इस गीत में राम यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है. इस गीत डी ओ पी तामेश्वर देव हैं और इस गीत के गीतकार हैं सनत,इस एल्बम की पूरी स्टोरी कॉन्सेप्ट डायलॉग नितिन दुबे ने लिखा है. ये गीत यूट्यूब के साथ साथ सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है और दर्शक इस गीत को बहुत पसंद कर रहे हैं.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com