आईसीएसआई ने सीएस कार्यकारी (सीएस एग्जीक्यूटिव) परीक्षा 2020 ने नतीजे जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया( आईसीएसआई ) ने सीएस कार्यकारी (सीएस एग्जीक्यूटिव) एग्जाम 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आईसीएसआई की अधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर रिजल्ट देख सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2020 के नतीजे जारी किए हैं. दोनों परीक्षा के नतीजे अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
इतने नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी सफल
कार्यकारी (एग्जीक्यूटिव) कोर्स की परीक्षा में उन्हीं अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिनके सभी पेपरों में 40 फीसदी नंबर आए हैं. पास होने के लिए सभी पेपर में कुल 50 फीसदी
स्कोर होना अनिवार्य है.
विषयवार ब्रेक अप भी किए जाएंगे जारी
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीएसआई ने कहा कि एग्जीक्यूटिव कोर्स ( नए और पुराने पाठ्यक्रम) परीक्षा का ई रिजल्ट कम नबंरों का स्टेटमेंट परिणाम जारी होने के तुरंत बाद अधिकारिक www.icsi.edu पर अपलोड कर दिए जाएंगे. परिमाण कम नबंरों की फिजिकल कॉपी नहीं जारी किए जाएंगे.
विद्यार्थियों के पते पर भेजी जाएगी कापी
आईसीएसआई के अनुसार प्रोफेशनल एग्जाम की मार्कशीट की कॉपियां नतीजे जारी होने के बाद विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड पते पर भेज दी जाएगी. वहीं आईसीएसआई के अनुसार नतीजे जारी होने के 30 दिनों के अंदर अगर किसी भी अभ्यर्थी को मार्कशीट की कॉपियां नहीं मिलती हैं, तो वह संस्थान की अधिकारिक मेल आईडी exam@icsi.edu पर संपर्क कर सकते हैं.