देश

Sarkari naukri : क्लर्क सहित कई पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास और स्नातक करें आवेदन

IPHB recruitment : गोवा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर में स्टाफ नर्स और क्लर्क सहित कई पदों पर वैकेंसी है. सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहे 10वीं, 12वीं और स्नातक पास युवाओं के लिए अच्छा मौका है.

गोवा के बाम्बोलिमा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर (IPHB) में मैट्रन, स्टाफ नर्स और आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर 100 वैकेंसी है. इन पदों के लिए डिप्लोमा धारक, 10वीं पास और ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन करना है. इसे iphb.goa.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि- 09 मार्च 2021
आयु सीमा- अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

पदों का विवरण

कुल पद-100

मैट्रन- 01, वेतन- 44,900/-
स्टाफ नर्स- 74, वेतन- 35400 /-
आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर- 01, वेतन- 29200 /-
जूनियर टेक्नीशियन- 01, वेतन- 25500/-
फार्मासिस्ट- 02, वेतन- 29200 /-
स्टूअर्ड- 01, वेतन- 25500 /-
रीक्रिएशनल थेरेपिस्ट- 01, वेतन- 25500 /-
लोअर डिवीजन क्लक- 16, वेतन- 19900/-
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 03, वेतन- 18000 /-

आवश्यक योग्यता

-मैट्रन- बीएससी नर्सिंग और साथ में किसी अस्पताल में इसी तरह के काम में तीन साल का अनुभव
-स्टाफ नर्स- नर्सिंग का सर्टिफिकेट या बीएससी नर्सिंग
-आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर- एसएससी या इसके समकक्ष, किसी एजेंसी में तीन साल बतौर फोटोग्राफर काम करने का अनुभव और आर्ट में डिप्लोमा, पेंटिंग की जानकारी भी जरूरी है.
-जूनियर टेक्नीशियन- केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी, डिप्लोमा इन मेडिकल लैबरोटरी, और एक साल का अनुभव
-फार्मासिस्ट- फार्मेसी में डिप्लोमा, तीन साल का अनुभव वाले को वरीयता दी जाएगी.
-स्टूअर्ड- साइंस में डिग्री, स्टोरेज और कैटरिंग जैसे काम का अनुभव
-रीक्रिएशनल थेरेपिस्ट- एसएससी या इसके समकक्ष, फिजिकल एजुकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स
-लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास, कंप्यूटर की जानकारी, अंग्रेजी के प्रति मिनट कम से कम 30 शब्द -टाइप करने की क्षमता
-मल्टीटास्किंग स्टाफ- 10वीं पास

अन्य अनिवार्यता – सभी पदों के लिए कोंकणी या मराठी भाषा बोलने, लिखने और समझने में सकक्षम होना आवश्यक है. साथ ही अभ्यर्थी कम से कम गोवा में 15 वर्ष से रह रहा हो.

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थी तय प्रारूप वाले फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज दें- इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ साइकियाट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर, अपोजिट होली क्रॉस श्राइन, बाम्बोलिम, गोवा Goa, 403202.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. दो घंटे की यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें एनालालिटिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज, कंप्रिहेंसिव लैंग्वेज, मैथमेटिकल एबिलिटी, करंट अफेयर्स, भारतीय संविधान, भारतीय इतिहास और भूगोल, राजनीति के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और भाषा से संबंधित सवाल भी होंगे.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com