India vs England: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारणों से 4 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज किया गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत के मुख्य गेंदबाद जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अब उनकी अहमदाबाद टेस्ट में उमेश यादव को शामिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल हुए उमेश यादव को आखिरी दो टेस्टों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
अहमदाबाद की पिच को देखते हुए भारत का तीन स्पिनरों के साथ खेलना तय है. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल आखिरी टेस्ट में जलवा बिखेरने को तैयार हैं. वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी की ताकत को देखते हुए उन्हें कुलदीप यादव पर तरजीह मिलेगी. दूसरी ओर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का भी खेलना तय है. उनके साथ देने के लिए उमेश यादव मौजूद होंगे
भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कोई बदलाव के आसार नहीं है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी. उनके बाद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे उतरेंगे. ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पहली पसंद होंगे
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंग अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.