जिले के अनूपगढ़ थाने में कैलाश चौकी के पास भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शुक्रवार शाम घुसपैठ करते एक युवक को ढेर कर दिया गया। घुसपैठ की कोशिश के बाद आसपास के क्षेत्रों में बीएसएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, मृतक के पास से पाकिस्तानी करंसी के 10 रुपए भी बरामद किए गए हैं।
दरअसल, बॉर्डर पर पिलर नंबर 368/1 के पास तैनात बीएसएफ जवानों को कुछ हरकत दिखी। एक युवक को आता देख उसे पास आने दिया। इसके बाद बीएसएफ ने ललकारते हुए उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी। घुसपैठिया वापस पाकिस्तान की तरफ भागने लगा। इस पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें घुसपैठिया ढेर हो गया। फिलहाल, शव को अनूपगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया है।
बीएसएफ की 104 बटालियन ने की कार्रवाई
बीएसएफ की 104 बटालियन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया गया है। वहीं, मृतक के पास से पाकिस्तानी करंसी के अलावा किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है।