अब परीक्षा को मात्र 50 दिन ही बचे हैं इसलिए अब परीक्षार्थी 25 अप्रैल को होने वाली रीट परीक्षा 2021 की तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुके हैं.
REET Exam 2021 Tips: रीट परीक्षा 2021 के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन पत्र में संशोधन, 5 मार्च को पूरे कर लिए गए. परीक्षार्थी 25 अप्रैल को होने वाली रीट परीक्षा 2021 की तैयारियों में जुट चुके हैं. परीक्षा को मात्र 50 दिन बचे हैं. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे 50 दिनों में रीट 2021 के लिए अच्छी तैयारी की जा सकती है.
परीक्षा की जरूरी जानकारी
रीट की परीक्षा आने वाले 25 अप्रैल रविवार को 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक स्तर द्वितीय कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा जिसमें इसमें प्रथम स्तर की कक्षा 1 से 5 तक के लिए
परीक्षा होगी.
50 दिनों में रीट परीक्षा 2021 की तैयारी की टिप्स
सटीक पाठ्यक्रम का करें चुनाव: REET परीक्षा में अब मात्र 50 दिन बचे हैं इसलिए पूरा सिलेबस पढ़ना अब नामुमकिन है. मगर आप इन 50 दिनों में उन टॉपिक्स पर अच्छी पकड़ बना सकते हैं जो आपको पसंद हैं. अगर तैयारी शुरू कर रहे हैं तो पाठ्यक्रम का चुनाव कर लें और सिर्फ उतना ही परीक्षा के दिन तक पढ़ें. पिछले साल के प्रश्न पत्र भी देखें और जिन विषयों से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते रहे हैं उन्हें अपने टारगेट पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं.
सभी अध्ययन सामग्री एक जगह पर रखें: तैयारी के दौरान आपको रीट परीक्षा 2021 से जुड़ी सभी अध्ययन सामग्री एक जगह एकत्रित करके अपने पास रखनी चाहिए. साथ ही अपना सारा सॉफ्ट मैटेरियल गूगल ड्राइव या कहीं भी एक जगह रखें, जिससे पढ़ाई के समय आपका टाइम बर्बाद नहीं होगा. तैयारी करते समय आपको इंटरनेट पर उपलब्ध ई-बुक से मदद लेनी चाहिए.
शार्ट नोट्स बनाएं: पढ़ाई करते वक्त आप जो नोट्स बनाएं वह क्रमबद्व और छोटे होने चाहिए. तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है इसलिए डिटेल नोट्स बनाने में आप ज्यादा समय बर्बाद न करें. शॉर्ट नोट्स में बस किसी भी टॉपिक के जरूरी कीवर्ड लिख लें जिससे आपका रिवीजन भी जल्दी से पूरा हो पायेगा. इसका सबसे बड़ा फायदा एग्जाम से पहले पढ़ते समय होगा. उस समय आपको नोट्स पढ़कर रिवीजन करना आसान रहेगा.
प्रतिदिन करें रिवीजन: आप जो भी पढ़ रहे हैं, उसका रिवीजन करने के लिए प्रतिदिन एक समय निर्धारित कर लें. जिससे ये सहूलियत होगी कि आपने जो भी पढ़ा होगा, उस सिलेबस को याद रखने में परेशानी नहीं होगी.
सॉल्व करें टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट पेपर: अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए नियमित तौर पर किसी कोचिंग की टेस्ट सीरीज सॉल्व कर सकते हैं. टेस्ट सीरीज सॉल्व करने से आपको पता चलेगा कि आपको किन टॉपिक्स की अधिक तैयारी की जरूरत है. साथ ही परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट भी देते रहें. इन पेपर्स को सॉल्व करते रहने से आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा होगा और परीक्षा वाले दिन आप पर प्रेशर नहीं रहेगा.
मित्रों के साथ करें टॉपिक डिस्कशन: उन मित्रों के साथ रहे जो रीट परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे हो. उन मित्रों के साथ प्रतिदिन लगभग एक घंटा आपके द्वारा पढ़े हुए विषयों पर डिस्कशन कर सकते हैं. इससे यह फायदा होता है कि कई बार आपको किसी विषय के बारे में बहुत सी मुख्य चीजें पता नहीं होती, लेकिन डिस्कशन करने के बाद आपके मित्र द्वारा आपको चलती हैं. आप ऐसे मित्रों के साथ अच्छे तरीके से तेजी से अध्ययन कर सकते हैं. ऐसे मित्रों से आपके आसपास हमेशा सकारात्मक माहौल बना रहेगा जो आपकी परीक्षा तैयारी के अनुकूल हैं.