दूसरी मेरिट और वेटिंग लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी. इस सूची के आधार पर, यदि दाखिले के बाद सीटें खाली रहती हैं तो फिर स्कूल फिर दूसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं.
राजधानी दिल्ली में निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले के लिए 18 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई. शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 15 दिनों तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च को समाप्त हो गई. इसके साथ ही अब निजी स्कूलों ने भी दाखिले की तैयारी शुरू कर दी है. निजी स्कूल दाखिले के लिए 20 मार्च को पहली सूची जारी करेंगे.
सभी आवेदनों की सूची 9 मार्च को अपलोड की जाएगी
निजी स्कूल एक्शन कमेटी के महासचिव ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया की समाप्ति के साथ, स्कूलों की आंतरिक तैयारियां स्पीड से की जा रही हैं. 9 मार्च को, शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी प्राप्त आवेदनों की सूची स्कूल की
वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी. इसके बाद, स्कूल 16 मार्च को दाखिले के मानदंडों के आधार पर आवेदन करने वाले बच्चों को प्राप्त अंकों की सूची जारी करेंगे, जिसके आधार पर दाखिला सूची जारी की जाएगी.
स्कूल जारी करेंगे दो से ज्यादा सूची
निजी स्कूल नर्सरी दाखिले के लिए दो से अधिक सूची जारी करेंगे. मयूर विहार फेज 3 में स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सतवीर शर्मा के अनुसार, निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत प्रवेश के लिए 20 मार्च को पहली मेरिट और वेटिंग लिस्ट जारी करेंगे. जिसके आधार पर 24 मार्च तक प्रवेश लिया जा सकता है.