JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट jkboseresult.jkbose.ac.in के जरिए रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
. जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कश्मीर डिविजन के लिए JKBOSE 12th रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया वे JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट jkboseresult.jkbose.ac.in के जरिए रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें JKBOSE 12th result 2020
-jkboseresult.jkbose.ac.in पर जाएं.
-JKBOSE 12th result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
– JKBOSE वेबसाइट का नया पेज खुलेगा.
-रोल नंबर टाइप पर view result पर क्लिक करें.
-कश्मीर डिविजन के लिए JKBOSE 12th रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.
ये एग्जाम पिछले साल मिड-नवंबर में आयोजित किए गए थे. एग्जाम में 58,514 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. इन एग्जाम्स के लिए कुल 626 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए थे. अब तक बोर्ड ने पास प्रतिशत और अन्य प्रमुख आंकड़ों के विवरणों की अधिसूचना जारी नहीं की है. एक बार प्रकाशित होने के बाद, इसे उपलब्ध कराया जाएगा.